BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 जुलाई, 2007 को 12:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वॉर्न-मैकग्रा भारतीय लीग से जुड़ सकते हैं
शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्रा
शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्रा भारतीय क्रिकेट लीग में खेल सकते हैं
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्रा आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट लीग से जुड़ सकते हैं.

इन दोनों गेंदबाज़ों ने मिलकर टेस्ट मैचों में 1271 विकेटें ली हैं और दोनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

शेन वार्न के मैनेजर जेम्स एर्सकाइन ने कहा है," भारतीय क्रिकेट लीग ने वो सब नहीं दिया है जो हमें चाहिए, बातचीत चल रही है."

जेम्स एर्सकाइन ने कहा, "अगर शर्तें सही रहीं तो शेन वॉर्न खेलेंगे. लेकिन अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए अभी बहुत कुछ करना है."

छह टीमों वाली क्रिकेट लीग भारत में ट्वन्टी-ट्वन्टी मैच खेलेगी.

37 वर्षीय शेन वॉर्न ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ऐशेज़ क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद खेल से संन्यास ले लिया था. लेकिन वे अब भी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.

उधर 37 वर्षीय मैकग्रा ने भी इस वर्ष विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

मैकग्रा के मैनेजर वॉरन क्रेग ने इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय क्रिकेट लीग में खेलने को लेकर बातचीत हुई है लेकिन साथ ही कहा कि पैसे को लेकर बात नहीं हुई.

वॉरन क्रेग ने बताया, अभी कोई संकेत नहीं मिला है. अब जबकि ब्रायन लारा ने अनुबंध कर लिया है, चीज़ें आगे बढ़ सकती हैं.

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने भारतीय क्रिकेट लीग में खेलने का फ़ैसला किया है.

38 वर्षीय लारा ने इसी साल मार्च-अप्रैल में वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप के बाद सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

वैसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीएल को मान्यता देने से इनकार कर दिया है.

बोर्ड ने अपने राज्य संघों और घरेलू क्रिकेटरों को भी चेतावनी दी है कि अगर वे आईसीएल से जुड़े तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा सकती है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी आईसीएल को मान्यता नहीं दी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
वापसी की योजना बना रहे हैं लारा
13 जून, 2007 | खेल की दुनिया
किवदंती बन चुके ब्रायन लारा
19 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
हार और नम आँखों से विदा हुए लारा
21 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
बीसीसीआई को कपिल देव की चुनौती
10 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
कई दिग्गजों ने लिया संन्यास
29 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>