|
हार और नम आँखों से विदा हुए लारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप के अंतिम सुपर आठ मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज़ की है. इस मैच को जीत हार से ज्यादा वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा के अंतिम मैच के रुप मे याद किया जाएगा. लारा ने शुक्रवार को ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. अपने अंतिम मैच में लारा मात्र 18 रन ही बना पाए और रन आउट हो गए. यह मैच इंग्लैंड के कोच डंकन फ्लेचर के लिए भी याद रखा जाएगा जो इस मैच के बाद टीम के कोच का पद छोड़ रहे हैं. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फ़ैसला किया लेकिन वेस्टइंडीज़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 300 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. पारी वेस्टइंडीज़ की ओर से क्रिस गेल ने 79 और स्मिथ ने 61 रन बनाए. पहले विकेट की साझेदारी में 131 रन बने जिसके बाद ब्रायन लारा जल्दी आउट हो गए. लारा के बाद मैरलन सैमुअल्स ने 51 रन बनाए और चंद्रपॉल ने 34. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने एक गेंद शेष रहते 310 रन बना लिए. इंग्लैंड की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज़ स्ट्रास मात्र सात रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान माइकल वॉन और बोपारा ने पारी संभाली लेकिन बोपारा जल्दी ही 26 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे छोर पर पीटरसन ने ज़बर्दस्त बल्लेबाज़ी करते हुए विश्व कप में अपना दूसरा शतक पूरा किया और कप्तान के साथ मिलकर तीसरे विकेट की साझेदारी में 53 रन बनाए. निचले क्रम में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए रन जोड़े और अंतिम ओवर में जीत दर्ज़ की. | इससे जुड़ी ख़बरें रोमांचक मुक़ाबले में इंग्लैंड दो रन से हारा04 अप्रैल, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया08 अप्रैल, 2007 | खेल इंग्लैंड चार विकेट से जीता11 अप्रैल, 2007 | खेल बांग्लादेश और इंग्लैंड का मुक़ाबला11 अप्रैल, 2007 | खेल दक्षिण अफ़्रीका सेमीफ़ाइनल में17 अप्रैल, 2007 | खेल इंग्लैड के कोच ने इस्तीफ़ा दिया19 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||