BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 अप्रैल, 2007 को 19:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दक्षिण अफ़्रीका सेमीफ़ाइनल में
दक्षिण अफ़्रीकी टीम
दक्षिण अफ़्रीकी गेंदाबज़ एंड्रू हॉल ने पाँच विकेट लिए
दक्षिण अफ़्रीका ने इंग्लैंड को नौ विकेटों से हरा कर विश्व कप सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. वहीं इंग्लैंड का विश्व कप अभियान यहीं ख़त्म हो गया.

बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में खेले गए मुक़ाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया लेकिन पूरी टीम 48 ओवरों में 154 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई.

दक्षिण अफ़्रीका ने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य सिर्फ एक विकेट के नकुसान पर बीसवें ओवर में ही प्राप्त कर लिया.

इस आसान लक्ष्य का पीछा करने में दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने तेज़ी दिखाई और आनन-फानन में जीत हासिल कर ली.

इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के सामने 154 रनों के स्कोर का बचाव करने की चुनौती थी लेकिन ऐसा कभी नहीं लगा कि वे विपक्षी बल्लेबाज़ों पर हावी हो रहे हों.

एबी डिविलियर्स और ग्रेम स्मिथ ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम का स्कोर बिना किसी क्षति के 85 रनों तक पहुँचाया, तभी डिविलियर्स 42 रन बनाकर फ्लिंटॉफ़ के शिकार बने.

इसके बाद का काम पूरा किया स्मिथ और कैलिस की जोड़ी ने. स्मिथ 89 रन बनाकर नाबाद रहे.

इंग्लैंड की पारी

दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ शुरू से दबाव में रहे जिसका नमूना यही था कि आठवें ओवर में टीम का स्कोर था सिर्फ़ नौ रन और तभी इयन बेल के रूप में उन्हें पहला झटका लगा.

एंड्रू स्ट्रॉस ने एक छोड़ से अच्छी बल्लेबाज़ी की

इसके बाद कप्तान माइकल वॉन 17 रन बनाकर आंद्रे नेल के शिकार बने. इंग्लैंड की उम्मीदें पीटरसन से थीं लेकिन वो भी नाकाम रहे और सिर्फ़ तीन रन पर नेल की गेंद पर स्मिथ के हाथों लपके गए.

एंड्रू स्ट्रॉस और पॉल कॉलिंगवुड ने टीम को मजबूती देने की कोशिश की लेकिन वे ज़्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके. स्ट्रॉस ने सबसे अधिक 46 और कॉलिंगवुड ने 30 रन बनाए.

इसके बाद तो मध्य और निचले क्रम को एंड्रू हॉल ने ध्वस्त कर दिया. उन्होंने दस ओवर में 18 रन देकर पाँच विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.

चैपलविश्व कप के बाद
बोर्ड विश्व कप के बाद ये देखेगा कि कोई अंतरराष्ट्रीय कोच उपलब्ध है या नहीं.
लोगो, बीसीसीआईक्रिकेटरों को राहत!
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों को और विज्ञापन की अनुमति दे सकता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>