|
फिर होगी भारतीय बल्लेबाज़ों की परीक्षा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लॉर्ड्स में बारिश ने भारत की हार टाल दी लेकिन इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ट्रेंटब्रिज में आज से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट में फिर सारा दबाव मेहमानों की बल्लेबाज़ी पर होगा. पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाज़ी का ऊपरी क्रम जिस तरह लड़खड़ाया, उसने निश्चित तौर पर ख़ुद फ़्लॉप रहे राहुल द्रविड़ की चिंता बढ़ा दी होगी. जानकारों का कहना है कि ट्रेंटब्रिज में भी परिस्थितियाँ भारत के अनुकूल नहीं होंगी और इंग्लैंड के युवा तेज़ गेंदबाज़ एक बार फिर स्विंग का इस्तेमाल कर भारतीय बल्लेबाज़ों को दबाव में ला सकते हैं. इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि उनकी टीम बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरेगी. दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारत के लिए अच्छी ख़बर ये है कि सौरभा गांगुली पीठ के दर्द से उबर चुके हैं और उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वहीं इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रोड फिट नहीं हैं और उन्हें अपना टेस्ट करियर शुरू करने के लिए अभी इंतज़ार करना होगा. लेकिन मौसम एक बार फिर खेल में खलल डाल सकती है. वॉन कहते हैं, "मुझे इसमें कोई शक नहीं हैं कि हम शुक्रवार को कुछ क्रिकेट खेल पाएंगे. सिर्फ़ हमें पिच की स्थिति के मुताबिक अपने को ढालना होगा." भारत की चिंता भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना है कि बल्लेबाज़ी निश्चित रूप से चिंता का विषय है.
उन्होंने कहा, "हम मध्यक्रम से उम्मीद करते हैं कि वे और रन बटोरें. इसमें कोई छिपाने वाली बात ही नहीं है. पिछले मैच से जो सकारात्मक बात निकली वो हैं गेंदबाज़ी. बल्लेबाज़ी में हम और सुधार कर सकते हैं." द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि बचे दोनों टेस्ट मैचों में वो लॉर्ड्स के मुक़ाबले कहीं बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. लॉर्ड्स में सचिन, सौरभ, द्रविड़ और लक्ष्मण की चौकड़ी आपस में मिल कर सिर्फ़ 192 रन बना सकी. सचिन का लॉर्ड्स में शतक जड़ने का सपना भी पूरा नहीं हो सका. हालाँकि वे इस प्रदर्शन को पीछे छोड़ आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे. गेंदबाज़ी में आरपी सिंह ने लॉर्ड्स में छाप छोड़ी और वे ज़हीर ख़ान के साथ एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. टीम इस प्रकार है- भारत- वसीम जाफ़र, दिनेश कार्तिक, राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, सौरभा गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, ज़हीर ख़ान, आरपी सिंह और श्रीसंत. इंग्लैंड - एंड्र्यू स्ट्रॉस, एलिएस्टर कुक, माइकल वॉन (कप्तान), केविन पीटरसन, पॉन कॉलिंगवुड, इयन बेल, मैट प्रायर, क्रिस ट्रेमलेट, रेयान साइडबॉटम, मॉंटी पनेसर और जेम्स एंडरसन | इससे जुड़ी ख़बरें वॉर्न-मैकग्रा भारतीय लीग से जुड़ सकते हैं25 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया गांगुली की फ़िटनेस चिंता का विषय बनी25 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया बारिश ने इंग्लैंड को जीत से वंचित किया23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया मौसम जी! शुक्रिया..मेहरबानी23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया अपनी छाप छोड़ने को तैयार श्रीसंत19 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत-इंग्लैंड क्रिकेट सिरीज़ का कार्यक्रम19 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||