|
भारत-इंग्लैंड क्रिकेट सिरीज़ का कार्यक्रम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टीम अपने इंग्लैंड दौरे में तीन टेस्ट मैच और सात एक दिवसीय मैच खेलेगी. भारतीय टीम की कप्तानी राहुल द्रविड़ के पास है. लेकिन इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी तो माइकल वॉन करेंगे लेकिन वनडे टीम की कमान पॉल कॉलिंगवुड के पास है. आइए नज़र डालते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यक्रमों पर: 19-23 जुलाई (लॉर्ड्स) : पहला टेस्ट 27-31 जुलाई (ट्रेंट ब्रिज): दूसरा टेस्ट 3-5 अगस्त (लेस्टर): तीन दिवसीय मैच: श्रीलंका ए के ख़िलाफ़ 9-13 अगस्त (ओवल): तीसरा टेस्ट 16 अगस्त (ग्लासगो): स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ 18 अगस्त (नॉर्थैम्पटन): इंग्लैंड ए के ख़िलाफ़ 21 अगस्त (रोज़बोल): पहला वनडे (दिन-रात) 24 अगस्त (ब्रिस्टल): दूसरा वनडे (दिन-रात) 27 अगस्त (एजबेस्टन): तीसरा वनडे 30 अगस्त (ओल्ड ट्रैफ़र्ड): चौथा वनडे (दिन-रात) 2 सितंबर (हेडिंग्ले): पाँचवाँ वनडे 5 सितंबर (ओवल): छठा वनडे 8 सितंबर (लॉर्ड्स): सातवाँ वनडे | इससे जुड़ी ख़बरें टेस्ट से पहले अभ्यास मैच हुआ ड्रॉ15 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सचिन ने बनाए शानदार 171 रन14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया अपने हीरो को आउट करना चाहते हैं मोंटी13 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत से कड़ा मुक़ाबला होगा: वॉन11 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया ट्वेंटी-20 टीम में सचिन, सौरभ नहीं07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने सीरीज़ पर कब्ज़ा किया01 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भारत ने दक्षिण अफ्रीका से हिसाब बराबर किया29 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||