|
इंज़माम भी भारतीय क्रिकेट लीग में? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ को भारतीय क्रिकेट लीग में शामिल होने का न्यौता मिला है. भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी एस्सेल ग्रुप भारतीय क्रिकेट लीग का आयोजन कर रही है. इस क्रिकेट लीग में 20-20 मैच होगें. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अलग एस्सेल ग्रुप ने इस लीग के आयोजन की घोषणा की है. ज़ी टेलीफ़िल्म्स भी एसेल ग्रुप की ही कंपनी है. इस क्रिकेट लीग का आयोजन इस साल के अंत में होगा. भारतीय क्रिकेट लीग में शामिल होने के बारे में इंज़माम ने कहा, "मैं उनके साथ शर्तों पर विचार-विमर्श कर रहा हूँ. अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं ज़रूर खेलूँगा." वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा पहले ही भारतीय क्रिकेट लीग से जुड़ चुके हैं. आयोजकों का ये भी दावा है कि ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्रॉ भी जल्द ही अनुबंध पर हस्ताक्षर कर लेंगे. चेतावनी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस क्रिकेट लीग को मान्यता देने से इनकार कर दिया है. बोर्ड ने चेतावनी दी है कि अगर कोई खिलाड़ी क्रिकेट लीग में शामिल होता है, तो उसके ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाया जा सकता है. दूसरी ओर इंज़माम इस प्रस्ताव से काफ़ी ख़ुश हैं. उन्होंने कहा, "युवा खिलाड़ी शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्रॉ जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए सीख सकते हैं." 37 वर्षीय इंज़माम-उल-हक़ ने विश्व कप में पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन के बाद एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और पाकिस्तान की कप्तानी भी छोड़ दी थी. हालाँकि उन्होंने अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. वैसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें फ़िलहाल अनुबंध नहीं दिया है. इसलिए माना जा रहा है कि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर अब लगभग ख़त्म है. | इससे जुड़ी ख़बरें वॉर्न-मैकग्रा भारतीय लीग से जुड़ सकते हैं25 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया लारा क्रिकेट से संन्यास ख़त्म करेंगे24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया गॉफ़ 'इंडियन लीग' में खेलने के इच्छुक16 मई, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय क्रिकेट लीग में कपिल और मोरे14 मई, 2007 | खेल की दुनिया ज़ी समूह ने बनाई 'भारतीय क्रिकेट लीग'03 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||