|
मास्टर ब्लास्टर के 11 हज़ार पूरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड में एक और कड़ी जुड़ गई है. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 11 हज़ार रन पूरे कर लिए. सचिन तेंदुलकर को 11 हज़ार रन पूरे करने के लिए सिर्फ़ 25 रन चाहिए थे, जो उन्होंने आसानी से पूरे कर लिए. सचिन ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीन शीर्ष खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को पीछे छोड़ा था. अब उनसे आगे वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (11, 953 रन) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर (11, 174 रन) ही हैं. हालाँकि ये दोनों अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. सचिन तेंदुलकर का ये 139वाँ टेस्ट मैच है. उनके नाम सर्वाधिक टेस्ट शतक, वनडे शतक और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड है. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 37 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा एक दिवसीय मैच में उन्होंने 41 शतक और 79 अर्धशतकों की बदौलत 15051 रन बनाए हैं. करियर 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वर्ष 1989 में खेला था. उस समय वे मात्र 16 साल के थे. लेकिन कम उम्र के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपनी अमिट छाप छोड़ी. हालाँकि बढ़ते उम्र के साथ-साथ उनपर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का भी दबाव बढ़ रहा है. ख़ासकर विश्व कप में भारतीय टीम की नाकामी के बाद कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी सचिन तेंदुलकर के संन्यास की मांग की. लेकिन बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दौरे में सचिन ने अच्छी पारी खेलते हुए अपना दमख़म दिखाया. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में सचिन ने दोनों पारियाँ मिलाकर सिर्फ़ 53 रन बनाए थे. लॉर्ड्स के मैदान पर शतक लगाने का उनका सपना भी पूरा नहीं हो सका और भारत वो टेस्ट हारते-हारते बचा. लेकिन सचिन कई बार कह चुके हैं कि जब तक उन्हें लगता है कि वे क्रिकेट खेल सकते हैं, वे खेलेंगे. उनका कहना है कि जहाँ तक संन्यास की बात है, उसका फ़ैसला वे ख़ुद करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें लॉर्ड्स में शतक लगाने का सपना18 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया टेस्ट से पहले अभ्यास मैच हुआ ड्रॉ15 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सचिन ने बनाए शानदार 171 रन14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया अपने हीरो को आउट करना चाहते हैं मोंटी13 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने दी सचिन को बधाई30 जून, 2007 | खेल की दुनिया 'हमारी आवाज़ भी सुने बीसीसीआई'20 मई, 2007 | खेल की दुनिया तेंदुलकर की कर रियायतों पर आपत्ति15 मई, 2007 | खेल की दुनिया सचिन को रिटायर होना चाहिएः अमरनाथ25 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||