|
सानिया ने दी सचिन को बधाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन में महिला डबल्स के पहले राउंड का मैच जीतने के बाद सानिया मिर्ज़ा ने अपने रोल मॉडल सचिन तेंदुलकर को वन-डे क्रिकेट में 15 हज़ार रन पूरे करने के लिए बधाई दी. विंबलडन में सानिया मिर्ज़ा अपनी जोड़ीदार शहार पीयर के साथ महिला डबल्स के पहले राउंड का मैच जीतने के बाद जब कोर्ट से बाहर आईं तब तक भारत बेलफास्ट में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वन-डे मैच जीत चुका था और सचिन तेंदुलकर के वन-डे क्रिकेट में 15 हज़ार रन पूरे हो चुके थे. बीबीसी हिंदी से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''सचिन एक महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने खेल और भारत को काफ़ी कुछ दिया है. उनके बारे में जितना भी कहा जाए कम ही होगा. मैं उन्हें इस उपलब्धि पर मुबारकबाद देती हूँ.'' महिला डबल्स मैच के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ''हमलोग दो-ढाई साल बाद साथ खेल रहे थे इसलिए शुरू में समस्या हुई लेकिन बाद में हम अच्छा खेले और जीते.'' उन्होंने कहा कि लाइट की भी थोड़ी समस्या थी लेकिन हम मैच को बीच में दूसरे दिन के लिए नहीं छोड़ना चाहते थे इसलिए हम लोगों ने खेलना जारी रखा. महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड में हार के बारे में सानिया ने कहा, ''हम भी इंसान हैं, मशीन नहीं. हर दिन एक जैसा नहीं खेल सकते. फिर खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी काफ़ी फर्क था पहले राउंड में यारोस्लाव श्वेदोवा 80 वीं रैंकिंग की खिलाड़ी थीं, जबकि दूसरे राउंड में नादिया पेत्रोवा दुनिया में 9 वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी थीं.'' सानिया ने बताया कि इसके अलावा मैं पेत्रोवा के ख़िलाफ़ ब्रेक प्वाइंट्स और गेम प्वाइंट्स का भी लाभ नहीं ले सकी. उम्मीदें सानिया विंबलडन के मिक्स्ड डबल्स में महेश भूपति के साथ खेल रही हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, ''बहुत लंबे समय बाद कोई भारतीय पुरुष और भारतीय महिला किसी ग्रैंड स्लैम में जोड़ीदार के रूप में खेलेंगे. मुझे लगता है कि काफ़ी मज़ा आएगा.'' टूर्नामेंट में आगे की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर सानिया ने कहा,'' हमलोग पिछली बार वरीयता प्राप्त जोड़ी नहीं थी लेकिन इस बार हैं. इससे ड्रॉ में फ़र्क पड़ता है. अभी तक मैंने यह भी नहीं देखा है कि दूसरे राउंड में किससे मुकाबला हो सकता है.'' उन्होंने कहा, ''मैं पिछली बार डबल्स के दूसरे और मिक्स्ड डबल्स के तीसरे राउंड तक पहुँची थी, इससे आगे नहीं कभी गई हूँ. इस बार उम्मीदें हैं, देखिए आगे क्या होता है.'' भारत में टेनिस के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में सानिया ने कहा, ''देश में टेनिस का भविष्य एकदम उज्ज्वल है. लोग पहले पूछते थे लिएंडर और महेश के बाद कौन. फिर मैं आई. इसी तरह और भी आएंगे, हो सकता है कि इसमें कुछ समय लगे. इसे लेकर किसी को आशंकित नहीं होना चाहिए.'' |
इससे जुड़ी ख़बरें डबल्स में पेस और सानिया की जीत29 जून, 2007 | खेल की दुनिया पेस जीते, सानिया मिर्ज़ा हारीं28 जून, 2007 | खेल की दुनिया सानिया को कुछ नहीं पता..28 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़्रेंच ओपन से बाहर हुईं सानिया मिर्ज़ा31 मई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने मोरक्को डबल्स ख़िताब जीता19 मई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया एक माह तक कोर्ट से बाहर रहेंगी03 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||