|
पेस जीते, सानिया मिर्ज़ा हारीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन के चौथे दिन डबल्स में जहाँ भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी जीत गई वहीं सिंगल्स में सानिया मिर्ज़ा हार गईं. लिएंडर पेस और मार्टिन डैम की जोड़ी ने पहले दौर में दक्षिण अफ़्रीका के क्रिस हैगार्ड और पोलैंड के मारचिन मत्कोवस्की को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 और 7-5 से हरा दिया. पेस और डैम की जोड़ी ने शुरुआत ज़रा धीमे की. इसका असर ये हुआ कि पहला सेट टाई ब्रेकर में गया. लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने 6-3 से जीत हासिल की. तीसरे सेट में एक बार फिर पेस और डैम थोड़ा धीमे हो गए लेकिन आख़िरकार वे तीसरा सेट 7-5 से जीतने में सफल रहे. सानिया मिर्ज़ा का मैच भारत की सानिया मिर्ज़ा विंबलडन में महिलाओं के सिंगल्स वर्ग से बाहर हो गई हैं. दूसरे दौर के मैच में उन्हें रूस की नादिया पेत्रोवा ने 6-2, 6-2 से हरा दिया.
सानिया शुरू से ही दबाव में रहीं और मैच में वापसी की उनकी हर कोशिश नाकाम रही. नादिया पेत्रोवा ने संयम बनाए रखा और सही मौक़े पर ज़बरदस्त शॉट लगाया. सानिया थोड़ा दुर्भाग्यशाली भी रहीं क्योंकि कई बार उनके पास भी सर्विस ब्रेक करने के मौक़े थे, लेकिन उन्होंने उन्हें गँवा दिए. पहले सेट में 6-2 से जीत हासिल करने के बाद पेत्रोवा ने दूसरे सेट में एक समय 3-0 से बढ़त हासिल कर ली थी. सानिया ने इस मौक़े पर कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन मैच में वापसी की उनकी कोशिश जाती रही. पेत्रोवा ने उन्हें दूसरे सेट में भी 6-2 से हराकर सिंगल्स मुक़ाबले से बाहर कर दिया. विवाद विंबलडन में सानिया सिंगल्स के अलावा डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में भी हिस्सा ले रही हैं. मिक्स्ड डबल्स में उनके पार्टनर महेश भूपति हैं जबकि डबल्स में उनके साथ हैं इसराइल की शहार पीयर. लेकिन इसे लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. सानिया मिर्ज़ा मुसलमान हैं और शहार पीयर यहूदी. इस मामले पर उठ रहे विवाद के बारे में पूछे जाने पर सानिया ने कहा कि वे इसमें विश्वास नहीं रखती. उन्होंने कहा, "शहार और मैं अच्छी दोस्त हैं. वो अच्छा टेनिस खेलती है. उसका बैंक हैंड अच्छा है और मेरा फ़ोर हैंड. इससे मुझे कोई मतलब नहीं कि वो इसराइल की है या कहीं और की." विंबलडन में सानिया और शहारा को 16वीं वरीयता मिली हुई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर की निगाहें बोर्ग के रिकॉर्ड पर25 जून, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन में सानिया-भूपति की जोड़ी24 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||