|
विंबलडन में सानिया-भूपति की जोड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति की जोड़ी सोमवार से शुरू हो रहे विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स में खेलेगी. सानिया और भूपति की जोड़ी के फ्रेंच ओपन में मिक्स्ड डबल्स में साथ खेलने की उम्मीद थी. लेकिन दोनों की संयुक्त डबल्स रैंकिंग कट ऑफ मार्क से अधिक थी. भूपति की रैंकिंग में हाल ही में सुधार के बाद वो सानिया के साथ विंबलडन में मिक्स्ड डबल्स में खेल पाएंगे. सानिया मिर्ज़ा विंबलडन को लेकर ख़ासी उत्साहित हैं, वे इसे कैरियर का एक अहम मुक़ाबला मानती हैं. अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद बीबीसी स्पोर्ट्स से एक ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा, " भारत में हर खिलाड़ी पर काफ़ी दबाव होता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करे. मैं उससे बचने की कोशिश करती हूँ. लेकिन उस दबाव से पूरी तरह बच पाना संभव नहीं होता."
घुटने की चोट से हाल ही में उबरी सानिया मिर्ज़ा का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बहुत अच्छा नहीं रहा है लेकिन वे विंबलडन में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद लगा रही हैं. सर्जरी के बाद उन्होंने फ्रेंच ओपन में पहले दौर की जीत के साथ वापसी की लेकिन उसके बाद उनकी भिडंत एना इवानोविच से हुई और वे हार गईं. 2003 ने जूनियर विंबलडन की जूनियर चैंपियन रहीं सानिया का कहना है कि "घास के कोर्ट मेरे खेल के अनुरूप हैं." इसके अलावा विंबलडन में सानिया का उत्साह बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय मूल के प्रशंसक भी होंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें सानिया-भूपति की जोड़ी एक साथ उतरेगी04 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन को लेकर उत्साहित हैं सानिया23 जून, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ऑर्डिना कप से बाहर19 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर अगले दौर में, पेत्रोवा हारीं29 मई, 2007 | खेल की दुनिया फ़्रेंच ओपन से बाहर हुईं सानिया मिर्ज़ा31 मई, 2007 | खेल की दुनिया चोट के कारण सानिया की परेशानी बढ़ी02 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने मोरक्को डबल्स ख़िताब जीता19 मई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||