|
सानिया-भूपति की जोड़ी एक साथ उतरेगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रमुख टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने घोषणा की है कि इस साल फ़्रेंच ओपन और विंबलडन में वो सानिया मिर्ज़ा के साथ मिश्रित मुक़ाबलों में उतरेंगे. भूपति ने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' हाँ हम फ़्रेच ओपन और विंबलडन में डबल्स मुक़ाबलों में एक साथ खेलेंगे.'' एशियाई खेलों में सानिया ने लिएंडर पेस के साथ खेलना तय किया था जिस पर काफ़ी विवाद उत्पन्न हो गया था और महेश भूपति नाराज़ हो गए थे. पेस को सानिया मिर्ज़ा का जोड़ीदार बनाया गया था जबकि भूपति की पार्टनर शिखा ओबरॉय थीं. नाराज़ भूपति ने तो यहाँ तक घोषणा कर दी थी कि वो एटीपी मैचों में खेलना जारी रखेंगे लेकिन देश के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. ये पहला मौक़ा है कि भूपति और सानिया की जोड़ी किसी ग्रैंड स्लेम में एक साथ उतरेगी. भूपति ने सानिया की तारीफ़ की और कहा,'' सानिया की सफलता से टेनिस में युवाओं की दिलचस्पी बहुत बढ़ी है. वो युवा हैं और अभी उन्हें अनेक साल खेलना है.'' सानिया मिर्ज़ा ने सन् 2006 में हैदराबाद ओपन को छोड़ कोई बड़ी प्रतियोगिता तो नहीं जीती लेकिन टेनिस कोर्ट पर बड़े-बड़े खिलाड़ियों के दाँत खट्टे किए हैं. सानिया पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर और अमरीकी ओपन के चौथे दौर तक पहुँची थीं. कुछ दिनों पहले चीन के मीडिया ने सानिया मिर्ज़ा को दुनिया की सर्वकालीन 10 टेनिस सुंदरियों में शामिल करने की घोषणा की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें देश के लिए नहीं खेलेंगे महेश भूपति03 अक्तूबर, 2006 | खेल फिर जोड़ी टूट गई पेस-भूपति की14 दिसंबर, 2006 | खेल सानिया मिर्ज़ा क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचीं09 जनवरी, 2007 | खेल सानिया पहुँचीं सेमीफाइनल में10 जनवरी, 2007 | खेल सेमी फ़ाइनल में हार गईं सानिया11 जनवरी, 2007 | खेल फ़ेडरर, रॉडिक और सरीना ने मैच जीते 15 जनवरी, 2007 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में16 जनवरी, 2007 | खेल फ़ेडरर, सरीना और स्वेतलाना तीसरे दौर में17 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||