|
सानिया पहुँचीं सेमीफाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपनी जीत का सिलसिला बरकारार रखते हुए सानिया मिर्जा विश्व रैंकिंग में भूतपूर्व नंबर आठ खिलाड़ी एलिसिया मोलिक को हराकर मूरिल्ला इंटरनेशनल ओपन के सेमीफाइनल में पहुँच गयी हैं. होबार्ट इंटरनेशनल के इस प्रतिस्पर्धा की ईनामी राशि एक लाख सत्तर हजार डॉलर है. होबार्ट के डोमेन टेनिस सेंटर में खेले गये क्वार्टरफाइनल में सानिया ने मोलिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराया. ऑस्ट्रेलिया की मोलिक युगल स्पर्धा में सानिया की जोड़ीदार भी रही हैं. इससे पहले युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल्स में सानिया और मोलिक की जोड़ी को दूसरी वरीयता प्राप्त इटली की मारिया एलेना और रूस की जिसेला डुल्को के हाथों हार का मुँह देखना पड़ा था. सेमिफाइनल में सानिया का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस की आना चक्वेताज और सातवीं वरीयता प्राप्त चीन की जिए झेंग के बीच मुकाबले की विजेता से होगा. ऑस्ट्रेलियन डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में सानिया का यह पहला सेमीफाइनल होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया विश्व रैंकिंग में 55वें नंबर पर02 अक्तूबर, 2006 | खेल सानिया ताशकंद ओपन के दूसरे दौर में04 अक्तूबर, 2006 | खेल सानिया एकल मुक़ाबले के सेमीफ़ाइनल में11 दिसंबर, 2006 | खेल सानिया टॉप 10 टेनिस सुंदिरयों में शामिल27 नवंबर, 2006 | खेल सानिया, पेस-भूपति की जोड़ी फ़ाइनल में12 दिसंबर, 2006 | खेल सानिया मिर्ज़ा क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचीं09 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||