|
सानिया, पेस-भूपति की जोड़ी फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दोहा एशियाई खेलों में मंगलवार को टेनिस में भारत को दोहरी सफलता मिली. भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी दोहा एशियाई खेलों के पुरुषों के डबल्स के फ़ाइनल में पहुँच गई है. वहीं सानिया मिर्ज़ा ने भी महिलाओं के सिंगल्स फ़ाइनल में जगह बना ली है. अगर पेस-भूपति और सानिया अपने अपने मैच जीत जाते हैं तो भारत की झोली में दो स्वर्ण आ सकते हैं. पेस-भूपति की जोड़ी ने सेमीफ़ाइनल में फ़िलीपींस के सिसिल मामिट और फ़्रेड्रिक टाइनो को 6-2, 6-4 से हराया. ये मुकाबला करीब एक घंटे तक चला. फ़ाइनल में पेस-भूपति का मुकाबला थाईलैंड के सनचाई रातिवाटाना-सोनचट रातिवटाना से होगा. सानिया का कमाल
पेस-भूपति के मैच से कुछ देर पहले ही भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा के महत्वपूर्ण सेमीफ़ाइनल मैच था. सानिया ने अपने प्रशंसकों को नाराज़ नहीं किया और सिंगल्स मुकाबलों के फ़ाइनल में पहुँच गई. सेमीफ़ाइनल में 66वीं वरियता प्राप्त सानिया ने 21वीं वरियता प्राप्त चीन की ना ली को 6-2,6-2 से हरा दिया. सानिया ने अपना बेहतरीन फ़ॉर्म जारी रखा और मैच में शुरू से ही हावी रहीं. उन्होंने पहले सेट की पहली और पाँचवीं गेम में ली की सर्विस तोड़ी. पहले सेट में 5-2 से आगे चल रही सानियो को सेट अपने नाम करने में ज़रा भी मुश्किल नहीं हुई. मैच देखने भारी संख्या में आए भारतीयों ने सानिया की ख़ूब हौसला अफ़ज़ाई की. दूसरे सेट में भी सानिया ने ली की सर्विस तीसरी और पाँचवी गेम में तोड़ी और सेट 6-2 से जीत लिया. मैच अपने नाम करने में सानिया ने करीब एक घंटे का समय लगाया. चीन की ना ली को स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. 24 वर्षयी ली ने इस साल विंबल्डन के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई थी और ऐसा करने वाली वे पहली चीनी महिला खिलाड़ी थीं. फ़ाइनल में सानिया का मुकाबला चीन की ही जाई जेंग से होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें पदक जीतने का बहुत दबाव था: अंजू11 दिसंबर, 2006 | खेल भारतीय हॉकी टीम एशियाई खेल से बाहर10 दिसंबर, 2006 | खेल राणा ने दूसरा स्वर्ण भी जीता08 दिसंबर, 2006 | खेल राणा ने जीता स्वर्ण पदक07 दिसंबर, 2006 | खेल भारत ने कबड़्डी का स्वर्ण पदक जीता07 दिसंबर, 2006 | खेल दोहा में पेस-भूपति ने किया निराश05 दिसंबर, 2006 | खेल कोनेरू हम्पी ने दिलाया पहला स्वर्ण04 दिसंबर, 2006 | खेल भारतीय निशानेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन03 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||