|
राणा ने जीता स्वर्ण पदक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीमार होने के बावजूद पिस्टल शूटर जसपाल राणा ने 12 साल बाद इतिहास को दोहराया और दोहा एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता पाई है. राणा, रौनक पंडित और समरेश जंग के अंक मिलाकर भारत ने टीम के लिए रजत पदक जीता जबकि टीम का स्वर्ण दक्षिण कोरिया को मिला. इसके अलावा नौकायन में भारत ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं. एक पदक को एकल नौकायन में बजरंगलाल ठाकर की बदौलत मिला तो दूसरा धर्मेश सागवान, सुखजीत सिंह, जेनिल कृष्णन और सतीश जोशी की टीम को मिला. लेकिन सात बार के वर्ल्ड प्रोफ़ेशन बिलियर्ड्स चैंपियन गीत सेठी और 1998 में दो स्वर्ण जीतने वाले अशोक शांडिल्य के सेमीफ़ाइनल में हार जाने से भारत को झटका लगा है. उल्लेखनीय है कि जसपाल राणा की तबियत तीन दिन से ख़राब थी. उन्हें कल रात उल्टियाँ हुई थीं और गुरुवार की सुबह बुखार भी था. वे दवा लेकर मैदान में उतरे और 12 साल बाद एक बार फिर भारत के लिए सोना जीत लाए. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने कबड़्डी का स्वर्ण पदक जीता07 दिसंबर, 2006 | खेल दोहा में पेस-भूपति ने किया निराश05 दिसंबर, 2006 | खेल कोनेरू हम्पी ने दिलाया पहला स्वर्ण04 दिसंबर, 2006 | खेल भारतीय निशानेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन03 दिसंबर, 2006 | खेल भारत की कांस्य पदक से शुरुआत03 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||