|
दोहा में पेस-भूपति ने किया निराश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डबल्स मुकाबले में पेस- भूपति की स्टार जोड़ी की हार के साथ ही दोहा एशियाड में टेनिस के टीम मुकाबलों से भारत बाहर हो गया. लिएंडर पेस और महेश भूपति ने ताइवान के यू त्सू वांग और येन सुन लू की जोड़ी के आगे 6-2, 6-3 से घुटने टेक दिए. इससे पहले सिंगल्स मुकाबलों में वांग ने करण रस्तोगी को 6-1, 6-3 से हराया. इसके बाद रोहन बोपन्ना ने दबाव में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और लू को 4-6, 7-6, 6-4 से हरा कर भारत को बराबरी पर ला दिया. दोनों देशों की बीच मुकाबला 1-1 से बराबर होने पर डबल्स मुकाबला निर्णायक हो गया था. ख़राब खेल कई ग्रैंड स्लैम जीत चुके पेस-भूपति ने अल ख़लीफ़ा स्पोर्ट्स कंप्लेक्स पर उम्मीदों से कहीं ख़राब खेल दिखाया. पहले सेट के दूसरे और चौथे गेम में ही भारतीय जोड़ी सर्विस बरकरार रखने में नाकाम हो गई. सातवें गेम में पेस-भूपति ने वापसी की लेकिन 18 वें गेम में फिर सर्विस गँवाने के बाद वे पहला सेट हार गए. दूसरे सेट में उन्होंने कुछ बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन अहम मौकों पर हुई ग़लतियों ने ताइवान की जीत सुनिश्चित कर दी. | इससे जुड़ी ख़बरें देश के लिए नहीं खेलेंगे महेश भूपति03 अक्तूबर, 2006 | खेल पेस ने पहली बार यूएस ओपन जीता10 सितंबर, 2006 | खेल भारत ने डेविस कप मुकाबले 3-2 से जीते09 अप्रैल, 2006 | खेल डबल्स में पेस हारे, ब्रायन भाई जीते28 जनवरी, 2006 | खेल भूपति फ़ाइनल में, पेस हारे27 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||