BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 अप्रैल, 2006 को 15:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने डेविस कप मुकाबले 3-2 से जीते
लिएंडर पेस
लिएंडर पेस ने अक़ील खान को हराया
भारत के मुंबई शहर में रविवार को हुए डेविस कप के एशिया ओशियाना (ग्रुप-एक) मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से शिकस्त दी है. लिएंडर पेस ने भारत को ये जीत दिलवाई.

रविवार को हुए मैच में भारतीय टेनिस टीम के खिलाड़ी लिएंडर पेस ने एक संघर्षपूर्ण मैच में पाकिस्तान के अक़ील खान को 6-4,7-6(7-4),3-6,0-6,6-1 से हराया.

पहले दो सेट तो पेस ने आसानी से जीत लिए लेकिन तीसरा सेट वे 3-6 से हार गए. अगले सेट में भी पाकिस्तान के अक़ील खान हावी रहे और पेस चौथा सेट 0-6 से हार गए.

लेकिन पाँचवे सेट में पेस ने ज़बरदस्त वापसी की और अक़ील खान को खेल में हावी नहीं होने दिया और सेट 6-1 से आसानी से जीत लिया.

इससे पहले हुए दूसरे एकल मुकाबले में भारत के प्रकाश अमृतराज पाकिस्तान के एसाम क़रैशी से 2-6,4-6,6-3,3-6 से हार गए.

इस तरह पेस के मैच से पहले भारत और पाकिस्तान डेविस कप मुकाबले में 2-2 से बराबरी पर थे.

लेकिन पेस की बदौलत भारत एशिया ओशियाना मुकाबले में 3-2 से जीत गया.

शनिवार को हुए डबल्स मुकाबले में भारतीय जोड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति ने पाकिस्तानी जोड़ी असीम शफ़ीक और जलील खान को एक तरफ़ा मैच में 6-2,6-3,6-1 से हरा दिया था.

शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एकल मुकाबले 1-1 से बराबरी पर छूटे थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>