|
भारत ने डेविस कप मुकाबले 3-2 से जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के मुंबई शहर में रविवार को हुए डेविस कप के एशिया ओशियाना (ग्रुप-एक) मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से शिकस्त दी है. लिएंडर पेस ने भारत को ये जीत दिलवाई. रविवार को हुए मैच में भारतीय टेनिस टीम के खिलाड़ी लिएंडर पेस ने एक संघर्षपूर्ण मैच में पाकिस्तान के अक़ील खान को 6-4,7-6(7-4),3-6,0-6,6-1 से हराया. पहले दो सेट तो पेस ने आसानी से जीत लिए लेकिन तीसरा सेट वे 3-6 से हार गए. अगले सेट में भी पाकिस्तान के अक़ील खान हावी रहे और पेस चौथा सेट 0-6 से हार गए. लेकिन पाँचवे सेट में पेस ने ज़बरदस्त वापसी की और अक़ील खान को खेल में हावी नहीं होने दिया और सेट 6-1 से आसानी से जीत लिया. इससे पहले हुए दूसरे एकल मुकाबले में भारत के प्रकाश अमृतराज पाकिस्तान के एसाम क़रैशी से 2-6,4-6,6-3,3-6 से हार गए. इस तरह पेस के मैच से पहले भारत और पाकिस्तान डेविस कप मुकाबले में 2-2 से बराबरी पर थे. लेकिन पेस की बदौलत भारत एशिया ओशियाना मुकाबले में 3-2 से जीत गया. शनिवार को हुए डबल्स मुकाबले में भारतीय जोड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति ने पाकिस्तानी जोड़ी असीम शफ़ीक और जलील खान को एक तरफ़ा मैच में 6-2,6-3,6-1 से हरा दिया था. शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एकल मुकाबले 1-1 से बराबरी पर छूटे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत और पाकिस्तान बराबरी पर रहे07 अप्रैल, 2006 | खेल डबल्स में पेस हारे, ब्रायन भाई जीते28 जनवरी, 2006 | खेल क्रोएशिया ने पहली बार जीता डेविस कप04 दिसंबर, 2005 | खेल डेविस कप में भारत की 5-0 से जीत01 मई, 2005 | खेल जापान ने 74 साल बाद भारत को हराया10 अप्रैल, 2004 | खेल अटलांटा ओलंपिक में चमके थे पेस21 जुलाई, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||