|
डेविस कप में भारत की 5-0 से जीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता के एशिया-ओशेनिया ग्रुप वन मुक़ाबले में उज़बेकिस्तान को 5-0 से हरा दिया है. जयपुर में खेले गए मैच में भारत ने शनिवार को ही 3-0 से बढ़त हासिल कर जीत पक्की कर ली थी. अब रविवार को भारत ने दोनों बचे हुए सिंगल्स मुक़ाबले जीतकर पूरी सिरीज़ अपने नाम कर ली. रविवार को पहले प्रकाश अमृतराज ने फ़ारूख़ दुस्तोफ़ को हराया जिसके बाद हर्ष मांकड़ ने अंतिम मैच में मुराद इनोयातोफ़ को भी मात दी. अमृतराज ने दुस्तोफ़ को 6-7, 6-4 और 6-2 से हराया जबकि मांकड़ ने इनोयातोफ़ को 7-5, 6-1 और 6-2 से हराया. भारत अब सितंबर में विश्व ग्रुप के पहले दौर में हारनेवाले आठ देशों में से किसी एक के साथ खेलेगा. इस बात की प्रबल संभावना है कि ये मैच भी भारत में ही होंगे क्योंकि उन्होंने पिछली बार आठ में से पाँच टीमों के साथ दूसरे देश में खेला था. भारत की जीत के बाद कप्तान लिएंडर पेस ने कहा,"जब भी कोई डेविस कप में खेलता है तो वह यहाँ से और बेहतर होकर निकलता है. मैं भी ऐसे ही बेहतर हुआ और समझता हूँ कि अमृतराज और मांकड़ भी ऐसे ही निखरेंगे". कप्तान पेस ने उम्मीद जताई कि भारत के पास अब ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके दम पर वह अगले कुछ वर्षों में डेविस कप में विश्व ग्रुप में जगह बना सकेगा. पहले दौर में भारत ने पिछले महीने चीन को 5-0 से धराशाई कर दिया था. दूसरी ओर उज़बेकिस्तान ने पहले दौर में इंडोनेशिया को 3-2 से हराया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||