|
डेविस कप में अजेय बढ़त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता के एशिया-ओशेनिया ग्रुप वन मुक़ाबले के दूसरे दौर में उज़बेकिस्तान पर 3-0 की बढ़त बना ली है. जयपुर में शनिवार को भारत की लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने युगल मुकाबला जीत लिया. हालांकि पेस और भूपति की जोड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन वो मैच जीतने में सफल रहे. पेस भूपति की जोड़ी ने उज़बेकिस्तान की मुराद इनोयातोव और डेनिस इस्तोमिन की जोड़ी को 6-3, 6-4, 6-4 से हराया. एटीपी टूर में अलग अलग जोड़ी में खेलने वाले पेस और भूपति डेविस कप में जोड़ी बनाकर खेल रहे हैं और उनकी जोड़ी उज़बेकिस्तान पर भारी पड़ गई. इससे पहले शुक्रवार को पहले एकल मुक़ाबले में भारतीय कप्तान लिएंडर पेस ने फ़ारूख़ दुस्तोफ़ को 7-6, 6-2 और 6-0 से हराया. इस मैच के लिए पेस ने हर्ष मांकड़ की जगह ख़ुद कोर्ट में उतरने का फ़ैसला किया. उन्होंने बाद में कहा कि यह एक मुश्किल फ़ैसला था. उल्लेखनीय है कि पहले दौर में इंडोनेशिया के ख़िलाफ मांकड़ ने अपने दौनों एकल मैच जीते थे. दूसरे मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विजय अमृतराज के बेटे प्रकाश अमृतराज को ज़्यादा परेशानी नहीं हुई. उन्होंने डेनिस इस्तोमिन को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 और 6-2 से हाराया. डबल्स मुक़ाबला शनिवार को होगा, जबकि रिवर्स सिंगल्स मैच रविवार को खेले जाएँगे. पहले दौर में भारत ने पिछले महीने चीन को 5-0 से धराशाई कर दिया था. दूसरी ओर उज़बेकिस्तान ने पहले दौर में इंडोनेशिया को 3-2 से हराया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||