|
डबल्स में पेस हारे, ब्रायन भाई जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के डबल्स फ़ाइनल का ख़िताब नहीं जीत पाई है. शनिवार को हुए फ़ाइनल मुक़ाबले में अमरीका के बॉब और माइक ब्रायन की जोड़ी ने उन्हें 4-6,6-3,6-4 से हरा दिया. ब्रायन भाइयों की जोड़ी पहला सेट 4-6 से हार गई लेकिन दूसरे सेट में वापसी करते हुए उन्होंने ये सेट 6-3 से जीत लिया. तीसरा और निर्णायक सेट जीतने में बॉब और माइक ब्रायन को ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. इस जोड़ी ने तीसरा सेट 6-4 से जीतकर ऑस्ट्रेलियन ओपन पर अपना कब्ज़ा जमाया. मैच जीतने में ब्रायन भाईयों की जोड़ी को कुल एक घंटे 59 मिनट का समय लगा. जीत के बाद माइक ब्रायन ने कहा, “ये ख़िताब जीतकर बहुत अच्छा लगा, पेस और डैम महान खिलाड़ी हैं.” अभी तक बॉब और माइक ब्रायन की जोड़ी ने 2003 में फ्रेंच ओपन जीता था और पिछले साल अमरीकी ओपन भी अपने नाम किया था लेकिन ये जोड़ी अब तक ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं जीत पाई थी. पर शनिवार की जीत के साथ ब्रायन भाईयों का ये सपना भी पूरा हो गया. लिएंडर का प्रदर्शन
बॉब और माइक ब्रायन जुड़वा भाई हैं और उन्हें डबल्स मुक़ाबले में शीर्ष वरीयता हासिल है जबकि पेस और मार्टिन डैम की जोड़ी को सातवीं वरीयता प्राप्त थी. लिएंडर पेस ने भी अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ फ़्रेंच ओपन और अमरीकी ओपन जीता है लेकिन वे कभी ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं जीत पाए. ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने का लिएंडर का अरमान इस बार भी अधूरा ही रह गया. 1999 में लिएंडर अपने पुराने जोड़ीदार महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में पहुँचे थे जहाँ उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पैट्रिक राफ़्टर और स्वीडन के योनस ब्योर्कमैन की जोड़ी ने हरा दिया था. इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में पेस भले ही कोई ख़िताब नहीं जीत पाए लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. पुरुष डबल्स में उन्होंने फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया. इसके अलावा मिक्स्ड डबल्स के मुक़ाबले में भी पेस अपनी जोड़ीदार के साथ सेमीफ़ाइनल तक पुहँचे थे लेकिन सेमीफ़ाइनल में फ़्रांस की नताली डेन्ची के साथ हार गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें मोरेज़्मो ने पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीता28 जनवरी, 2006 | खेल ज़बरदस्त जीत के साथ फ़ेडरर फ़ाइनल में27 जनवरी, 2006 | खेल फ़ाइनल में हार्डिन और मोरेज़्मो भिड़ेंगीं26 जनवरी, 2006 | खेल हंतुकोवा ने सरीना को बाहर किया20 जनवरी, 2006 | खेल नई खिलाड़ी ने बाहर किया वीनस को16 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||