|
भारत और पाकिस्तान बराबरी पर रहे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के शहर मुंबई में शुक्रवार को हुए डेविस कप (ग्रुप एक) के एशिया-ओशियाना मैचों में भारत और पाकिस्तान ने एक-एक मैच जीता. पहले एकल मैच में भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना पाकिस्तान के एसाम क़ुरैशी से हार गए. लेकिन दूसरे मैच में भारत के प्रकाश अमृतराज ने पाकिस्तान के अक़ील खान को शिकस्त दी. पहले एकल मैच में रोहन बोपन्ना अपने पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी से 7-6, (7-5), दूसरा मैच हुआ प्रकाश अमृतराज और पाकिस्तान के अक़ील खान के बीच. दोनों के बीच हुए मैच के पहले सेट में ही अमृतराज पिछड़ गए हालांकि उन्होंने ये सेट बाद में 7-6(7-5) से जीत लिया. संघर्षपूर्ण मैच में उन्होंने पाकिस्तान के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी अक़ील खान को 7-6 (7-5), 7-6 (7-1), 6-4 से मात दी. शनिवार को पेस-भूपति का मैच शुक्रवार के नतीजों पर संतोष जताते हुए भारतीय टेनिस टीम के कप्तान लिएंडर पेस ने कहा, "ये देखते हुए कि हम पहला मैच हार गए थे और दूसरे मैच में भी अमृतराज पहले सेट में पिछड़ रहे थे, मैं नतीजों से खुश हूँ." एपी ने लिखा है कि पेस ने प्रकाश अमृतराज के खेल पर नाखुशी भी जताई है. शनिवार को दोनों देशों के बीच डबल्स मुकाबले होंगे जिसमें लिएंडर पेस और महेश भूपति का मैच होगा पाकिस्तानी जोड़ी असीम शफ़ीक़ और जलील खान से. इसके बाद रविवार को एकल मुकाबलों में प्रकाश अमृतराज और पाकिस्तान के एसाम क़ुरैशी आमने सामने होंगे जबकि रोहन बोपन्ना का मुकाबला होगा अक़ील खान से. | इससे जुड़ी ख़बरें डबल्स में पेस हारे, ब्रायन भाई जीते28 जनवरी, 2006 | खेल क्रोएशिया ने पहली बार जीता डेविस कप04 दिसंबर, 2005 | खेल डेविस कप में भारत की 5-0 से जीत01 मई, 2005 | खेल जापान ने 74 साल बाद भारत को हराया10 अप्रैल, 2004 | खेल अटलांटा ओलंपिक में चमके थे पेस21 जुलाई, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||