|
पेस ने पहली बार यूएस ओपन जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी ने यूएस ओपन का डबल्स ख़िताब जीत लिया है. पेस ने पहली बार यूएस ओपन जीता है. छठी वरीयता प्राप्त पेस और डैम की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में स्वीडन के योनस ब्यौर्कमैन और बेलारूस के मैक्स मिर्नी की जोड़ी को 6-7, 6-4, 6-3 से मात दी. लगभग दो घंटे 35 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में पहला सेट 6-7 से गँवाने के बाद पेस और डैम ने जबर्दस्त वापसी की और उनके बाद लगातार दो सेट जीत कर फाइनल अपने नाम कर लिया. पेस ने पहली बार यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया है. डैम के लिए भी यह उनके करियर की सबसे बड़ी सफलता है. इससे पहले 1999 में पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन और विंबलडन का डबल्स मुकाबला जीता था. हालाँकि बाद में दोनों खिलाड़ियों के बीच मतभेद हो गए और जोड़ी टूट गई. सेमिफाइनल में पेस-डैम ने ऑस्ट्रेलिया के पॉल हेनले और ज़िंब्बावे के केविन उल्वेट को 6-7, 7-6 और 7-5 से हराया था. संघर्ष शुरुआती सेट कड़े मुकाबले के बाद टाइब्रेक तक गया. 'द बीस्ट' के नाम से मशहूर मिर्नी ने जोरदार शॉट लगाए और टाइब्रेकर में 5-7 से बढ़त बनाते ही सेट उनकी जोड़ी के नाम हो गया. लेकिन पेस-डैम ने मैच में वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-4 से जीत कर बराबरी कर ली. तीसरे सेट का स्कोर एक समय 4-3 से पेस और डैम के पक्ष में था. तभी इस जोड़ी ने ब्यौर्कमैन-मिर्नी की सर्विस ब्रेक कर जीत की पटकथा लिख दी. | इससे जुड़ी ख़बरें पेस-डैम जोड़ी यूएस ओपन के फ़ाइनल में 09 सितंबर, 2006 | खेल पेस-डैम की जोड़ी सेमीफ़ाइनल में पहुँची08 सितंबर, 2006 | खेल पेस और मार्टिन क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे05 सितंबर, 2006 | खेल पेस और डैम की जोड़ी तीसरे दौर में04 सितंबर, 2006 | खेल पेस और मार्टिन की जोड़ी दूसरे दौर में 01 सितंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||