|
पेस और मार्टिन क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी यूएस ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई है. यूएस ओपन में पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले के तीसरे दौर में पेस और डैम की जोड़ी ने फ़िनलैंड के जार्को निएमिनन और अमरीका के ग्रेडन ओलिवर की जोड़ी को सीधे सीटों में 6-4, 6-2 से हरा दिया. यूएस ओपन में छठी वरीयता प्राप्त पेस और डैम का तालमेल काफ़ी अच्छा था. इसके पहले इस जोड़ी ने एलेक्ज़ेंडर पेया और जर्मनी के ब्योर्न पाव को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से हराया था. दूसरी ओर भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा डबल्स मुक़ाबलों से भी बाहर हो गई हैं. सानिया और लिएज़ल ह्यूबर की जोड़ी डबल्स के तीसरे दौर में इटली की फ्रांसिस्का शियावोन और क्वेता पेशके की जोड़ी से हार गई. हालांकि ये मुक़ाबला काफ़ी कड़ा था और सानिया और ह्यूबर की जोड़ी पहला सेट 6-3 से जीत गई थी लेकिन अगले दोनों सेट वे 3-6 और 5-7 से हार गईं. इसके पहले भी फ्रांसिस्का शियावोन ने सिंगल्स मुक़ाबले में सानिया को हराया था. सानिया मिर्ज़ा और लिज़ेल ह्यूबर की जोड़ी फ़्रांस की स्टेफ़नी कोहेन और स्पेन की मारिया जोसे सांचेज़ की जोड़ी को हराकर अगले दौर में पहुँची थीं. इसके पहले सानिया ने पहले मैच में लिज़ेल ह्यूबर के साथ अमरीका की एंजेला हेंस और नेहा ओबेरॉय की जोड़ी को 6-4, 6-0 से हराया था. सानिया-लिज़ेल की जोड़ी ने इस साल फ़रवरी में बंगलौर ओपन टाइटल भी जीता था. | इससे जुड़ी ख़बरें पेस और डैम की जोड़ी तीसरे दौर में04 सितंबर, 2006 | खेल सानिया डबल्स के तीसरे दौर में03 सितंबर, 2006 | खेल आंद्रे अगासी ने टेनिस को अलविदा कहा03 सितंबर, 2006 | खेल सानिया मिर्ज़ा डबल्स के दूसरे दौर में01 सितंबर, 2006 | खेल पेस और मार्टिन की जोड़ी दूसरे दौर में 01 सितंबर, 2006 | खेल भूपति की यूएस ओपन से विदाई31 अगस्त, 2006 | खेल सानिया मिर्ज़ा यूएस ओपन से बाहर31 अगस्त, 2006 | खेल सानिया यूएस ओपन के दूसरे दौर में29 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||