|
सानिया डबल्स के तीसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूएस ओपन के महिला वर्ग के डबल्स मुक़ाबलों में भारत की सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार लिज़ेल ह्यूबर ने दूसरे दौर का अपना मैच जीत लिया है. सानिया मिर्ज़ा और दक्षिण अफ़्रीका की लिज़ेल ह्यूबर की जोड़ी को फ़्रांस की स्टेफ़नी कोहेन और स्पेन की मारिया जोसे सांचेज़ की जोड़ी से ये मैच जीतने में ज़रा भी मुश्किल नहीं हुई. सानिया- ह्यूबर ने पहला सेट 6-0 से जीता तो दूसरे सेट में 6-3 से मात दी. और इस तरह दूसरे दौर का मैच 6-0, 6-3 से सीधे सेटों में जीत लिया. यूएस ओपन के सिंगल्स मुकाबले से सानिया बाहर हो चुकी है. सानिया ने डबल्स के पहले मैच में लिज़ेल ह्यूबर के साथ अमरीका की एंजेला हेंस और नेहा ओबेरॉय की जोड़ी को 6-4, 6-0 से हराया था. सानिया-लिज़ेल की जोड़ी ने इस साल फ़रवरी में बंगलौर ओपन टाइटल भी जीता था. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया मिर्ज़ा यूएस ओपन से बाहर31 अगस्त, 2006 | खेल सानिया यूएस ओपन के दूसरे दौर में29 अगस्त, 2006 | खेल सानिया फ़ॉरेस्ट हिल्स प्रतियोगिता में हारीं26 अगस्त, 2006 | खेल भूपति की यूएस ओपन से विदाई31 अगस्त, 2006 | खेल डबल्स फाइनल में सानिया हारीं23 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||