|
सानिया यूएस ओपन के दूसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेहतरीन टेनिस का प्रदर्शन करते हुए भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुँच गई हैं. यूएस ओपन के पहले दौर में सानिया मिर्ज़ा ने क्रोएशिया की अनुभवी खिलाड़ी कैरोलिना स्प्रेम को सवा घंटे में 6-4, 6-2 से मात दी. यूएस ओपन से पहले न्यूयॉर्क में फ़ॉरेस्ट हिल्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फ़ाइनल मैच में हारने वाली सानिया के इस प्रदर्शन को खेल के जानकार उनका इस साल का सबसे अच्छा प्रदर्शन मान रहे हैं. अच्छे सर्व करते हुए और ज़ोरदार खेल दिखाते हुए उन्होंने ये मैच जीता. अब उनका मुक़ाबला इटली की 14वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी फ़्रैंसेस्का शियावोन से होगा. मैच के बाद सानिया का कहना था, "मैं अपनी रणनीति पर डटी रही. पहले दौर में कैरोलिना जैसी अच्छी खिलाड़ी के साथ मुक़ाबला और उसमें जीतना मुश्किल होता है. वो विश्व के टॉप 15 खिलाड़ियों में रह चुकी हैं." उनका कहना था, " सर्व बहुत अहम थी. हॉर्डकोर्ट मेरी पसंदीदा सरफ़ेस है और ये ऑस्ट्रेलिया और फ़्रांस के मुकाबले तेज़ होती है. वैसे भी न्यूयॉर्क मेरी पसंदीदा जगह है." पिछले साल न्यूयॉर्क में ही खेलते हुए सानिया का प्रदर्शन अच्छा रहा था और वे चौथे दौर तक पहुँची थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें डबल्स फाइनल में सानिया हारीं23 जुलाई, 2006 | खेल सानिया सिनसिनाटी ओपन से बाहर22 जुलाई, 2006 | खेल सानिया विंबलडन के पहले दौर में बाहर28 जून, 2006 | खेल सानिया सर्वश्रेष्ठ नई महिला टेनिस खिलाड़ी22 मार्च, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||