|
सानिया सर्वश्रेष्ठ नई महिला टेनिस खिलाड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा को वर्ष 2005 के लिए नई महिला खिलाड़ी के वर्ग में डब्ल्यूटीए पुरस्कार विजेता घोषित किया गया है. पिछले साल सानिया का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा और उनकी डब्लूटीए रैंकिंग 31वें स्थान तक पहुँच गई थी. अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम ने सानिया मिर्ज़ा को दक्षिण एशिया में वितरित अपने एक विशेषांक के मुखपृष्ठ पर जगह दी थी. एटीपी और डब्ल्यूटीए के संयुक्त आयोजन में स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर को पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. फ़ेडरर ने पिछले साल विंबलडन और अमरीकी ओपन समेत कुल 11 खिताब जीते. अन्य पुरस्कार
डब्ल्यूटीए की वेबसाइट के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स की झोली में गया. वर्ष 2004 में ज़्यादातर समय चोट के चलते क्लाइस्टर्स खेल से बाहर रही थीं लेकिन फिर 2005 में उन्होंने खेल में ज़बरदस्त वापसी की. क्लाइस्टर्स को खेल में ज़बरदस्ती वापसी करने वाली सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब भी मिला. पुरुषों के डबल्स वर्ग में सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का खिताब बॉब और माइक ब्रायन को मिला. महिलाओं के डबल्स वर्ग में अमरीका की लीसा रेमंड और ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसूर की जोड़ी सर्वश्रेष्ठ घोषित की गई. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया की कोहनी में चोट, खेलना संदिग्ध22 फ़रवरी, 2006 | खेल हिंगिस से हार गईं सानिया मिर्ज़ा21 फ़रवरी, 2006 | खेल रैंकिंग में सरीना से आगे हुईं सानिया07 फ़रवरी, 2006 | खेल ...और सानिया की सहनशक्ति जवाब दे गई21 नवंबर, 2005 | खेल सानिया मिर्ज़ा के लिबास पर उठा सवाल09 सितंबर, 2005 | खेल सम्मानित महसूस कर रहीं हैं सानिया25 अगस्त, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||