|
सानिया की कोहनी में चोट, खेलना संदिग्ध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा को कोहनी में चोट लगी हुई है और शायद वो क़तर ओपन में न खेल पाएँ. क़तर ओपन 27 फ़रवरी से शुरू हो रहा है. दुबई ओपन में सानिया मिर्ज़ा कोहनी में पट्टी बांध कर खेलीं थीं और वो मार्टिना हिंगिस से सीधे सेटों में 3-6, 5-7 से हार गईं थीं. सानिया ने बताया, '' मुझे बंगलौर ओपन में खेलते हुए कोहनी में चोट लग गई थी. इसके अलावा पिछले कुछ सप्ताह में कई अन्य चोटें भी लगीं.'' उनका कहना था,'' इनकी वजह से लगता है कि मैं क़तर ओपन में शायद न खेल पाऊं.'' सानिया मिर्ज़ा दुबई ओपन के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गईं थीं. हालांकि दो दिन पहले ही सानिया ने दक्षिण अफ़्रीका की लिज़ेल ह्यूबर के साथ बंगलौर ओपन में डबल्स का ख़िताब जीता था. इस जीत से उत्साहित सानिया दुबई ओपन में खेलने पहुँची थी. लेकिन हिंगिस ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए सानिया को कोई मौक़ा ही नहीं दिया. पिछले दिनों सानिया की डब्लूटीए रैंकिंग 32वें स्थान तक पहुँच गई थी. लेकिन पिछले दिनों उनकी रैंकिंग 38वें स्थान तक पहुँच गई थी. फ़िलहाल सानिया रैंकिंग में 36वें स्थान पर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हिंगिस से हार गईं सानिया मिर्ज़ा21 फ़रवरी, 2006 | खेल सानिया पेरिस ओपन टेनिस से बाहर09 फ़रवरी, 2006 | खेल रैंकिंग में सरीना से आगे हुईं सानिया07 फ़रवरी, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर19 जनवरी, 2006 | खेल वीनस के आगे टिक नहीं पाई सानिया05 जनवरी, 2006 | खेल सानिया-क्लाइस्टर्स की जोड़ी विजयी04 जनवरी, 2006 | खेल ...और सानिया की सहनशक्ति जवाब दे गई21 नवंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||