|
...और सानिया की सहनशक्ति जवाब दे गई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले दिनों विवाह पूर्व यौन संबंधों पर अपनी टिप्पणी के कारण विवादों में रही सानिया मिर्ज़ा की झल्लाहट रविवार रात कोच्चि में देखने को मिली. निजी सवालों से नाराज़ सानिया संवाददाता सम्मेलन के बीच से ही चली गई. सानिया गहने बनाने वाली कंपनी मालाबार ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ की ब्रांड एम्बैसडर हैं. सानिया इस कंपनी की योजनाओं के बारे में संवाददाता सम्मेलन के लिए कोच्चि आई थी. संवाददाता सम्मेलन के शुरू में ही उन्होंने मीडिया के लोगों से कह दिया कि वे उनसे निजी सवाल न करें. लेकिन इसके बावजूद पत्रकारों ने उनसे विवाह पूर्व यौन संबंधों वाले बयान पर हुए विवाद पर सवाल पूछने की कोशिश की. सानिया ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. इसके बाद जब पत्रकारों ने उनसे टेनिस से संबंधित सवाल पूछने की कोशिश की तो सानिया का कहना था कि वे टेनिस पर भी कुछ नहीं बोलेंगी. लेकिन पत्रकारों ने विवाह पूर्व यौन संबंधों वाले बयान पर विवाद को लेकर सवाल पूछना जारी रखा, तो सानिया भड़क गईं. उन्होंने कहा, "अगर आप लोगों ने मेरा बयान नहीं देखा है तो ये मेरी समस्या नहीं है." इतना कहकर नाराज़ सानिया संवाददाता सम्मेलन के बीच से ही चली गईं. इनकार सानिया के चले जाने के बाद आयोजकों और कंपनी के एक और ब्रांड एम्बैसडर मलयालम फ़िल्मों के मशहूर अभिनेता मोहनलाल ने पत्रकारों को समझाने की कोशिश की. लेकिन मामला संभल नहीं पाया और संवाददाता सम्मेलन बीच में ही ख़त्म हो गया. दरअसल दक्षिण की सुपरिचित अभिनेत्री ख़ुशबू ने सबसे पहले विवाह पूर्व यौन संबंधों पर बयान देकर विवाद को हवा दी थी. ख़ुशबू का कहना था कि विवाह पूर्व यौन संबंधों में कोई ख़राबी नहीं है बशर्ते वह सुरक्षित हों और लड़कियाँ अनचाहे गर्भ से बच सकें. ख़ुशबू के बयान पर दिल्ली में एक समाचार पत्र के कार्यक्रम में सानिया ने कहा था, "इसमें दो मुद्दे हैं- सुरक्षित यौन संबंध और विवाह पूर्व यौन संबंध. यौन संबंध सुरक्षित होने चाहिए, चाहे वे शादी से पहले हों या बाद में. सबको पता होना चाहिए वो क्या कर रहे हैं." सानिया के इस बयान के बाद नए सिरे से विवादों को हवा मिल गई थी और आंध्र प्रदेश में कई जगह उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शन भी हुए थे. बाद में सानिया ने एक बयान जारी करके इसका खंडन किया कि उन्होंने विवाह पूर्व यौन संबंधों का समर्थन किया है. उन्होंने इसे इस्लाम के ख़िलाफ़ बताया और कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बयान ने बनाया 'देवी' से खलनायिका18 नवंबर, 2005 | मनोरंजन 'स्कर्ट' पर सानिया ने दिया जवाब17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सानिया ने मनाई सालगिरह15 नवंबर, 2005 | खेल सानिया की रैंकिंग फिर सर्वश्रेष्ठ स्तर पर08 नवंबर, 2005 | खेल सानिया की मदद करेंगे फ़ेडरर के कोच19 अक्तूबर, 2005 | खेल सम्मानित महसूस कर रहीं हैं सानिया25 अगस्त, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||