BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 फ़रवरी, 2006 को 09:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रैंकिंग में सरीना से आगे हुईं सानिया
सानिया मिर्ज़ा
सानिया मिर्ज़ा अभी 32वीं रैंकिंग पर पहुँच गई हैं
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा महिला टेनिस रैंकिंग (डब्लूटीए) में दो पायदान ऊपर चढ़कर दोबारा 32वें स्थान पर पहुँच गई हैं.

लेकिन उनकी रैंकिंग इसलिए ख़ास है कि एक समय नंबर वन खिलाड़ी रह चुकी अमरीकी की सरीना विलियम्स को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है.

सरीना विलियम्स इस रैंकिंग में 37वें स्थान पर पहुँच गई हैं. ऑस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे दौर से बाहर हो जाने के कारण सानिया की रैंकिंग दो स्थान नीचे गिरकर 34 तक पहुँच गई थी.

लेकिन इस सप्ताह उन्होंने 592.57 अंकों के साथ दोबारा 32वाँ स्थान हासिल कर लिया है. जबकि सरीना विलियम्स के खाते में आए सिर्फ़ 537 अंक.

बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स 3478 अंकों के साथ रैंकिंग में पहले नंबर पर बनीं हुई हैं. जबकि फ़्रांस की एमिली मोरेज़्मो 3377 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

अमरीका की लिंडसे डेवेनपोर्ट तीसरे और रूस की मारिया शरापोवा चौथे स्थान पर हैं.

लंबे समय बाद टेनिस कोर्ट पर लौटीं स्विट्ज़रलैंड की मार्टिन हिंगिस 117वें स्थान से छलांग लगाकर 48वें स्थान तक पहुँच गई है. भारतीय मूल की अमरीकी खिलाड़ी शिखा ओबेरॉय 160वें स्थान पर हैं.

दस शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी

1. किम क्लाइस्टर्स (बेल्जियम)
2. एमिली मोरेज़्मो (फ़्रांस)
3. लिंडसे डेवेनपोर्ट (अमरीका)
4. मारिया शरापोवा (रूस)
5. जस्टिन हेना हार्डिन (बेल्जियम)
6. मेरी पियर्स (फ़्रांस)
7. नादिया पेत्रोवा (रूस)
8. येलेना देमेंतिएवा (रूस)
9. पैटी सिंडर (स्विट्ज़रलैंड)
10. वीनस विलियम्स (अमरीका)

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>