|
रैंकिंग में सरीना से आगे हुईं सानिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा महिला टेनिस रैंकिंग (डब्लूटीए) में दो पायदान ऊपर चढ़कर दोबारा 32वें स्थान पर पहुँच गई हैं. लेकिन उनकी रैंकिंग इसलिए ख़ास है कि एक समय नंबर वन खिलाड़ी रह चुकी अमरीकी की सरीना विलियम्स को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है. सरीना विलियम्स इस रैंकिंग में 37वें स्थान पर पहुँच गई हैं. ऑस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे दौर से बाहर हो जाने के कारण सानिया की रैंकिंग दो स्थान नीचे गिरकर 34 तक पहुँच गई थी. लेकिन इस सप्ताह उन्होंने 592.57 अंकों के साथ दोबारा 32वाँ स्थान हासिल कर लिया है. जबकि सरीना विलियम्स के खाते में आए सिर्फ़ 537 अंक. बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स 3478 अंकों के साथ रैंकिंग में पहले नंबर पर बनीं हुई हैं. जबकि फ़्रांस की एमिली मोरेज़्मो 3377 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. अमरीका की लिंडसे डेवेनपोर्ट तीसरे और रूस की मारिया शरापोवा चौथे स्थान पर हैं. लंबे समय बाद टेनिस कोर्ट पर लौटीं स्विट्ज़रलैंड की मार्टिन हिंगिस 117वें स्थान से छलांग लगाकर 48वें स्थान तक पहुँच गई है. भारतीय मूल की अमरीकी खिलाड़ी शिखा ओबेरॉय 160वें स्थान पर हैं. दस शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी 1. किम क्लाइस्टर्स (बेल्जियम) | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर19 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में17 जनवरी, 2006 | खेल वीनस के आगे टिक नहीं पाई सानिया05 जनवरी, 2006 | खेल सानिया-क्लाइस्टर्स की जोड़ी विजयी04 जनवरी, 2006 | खेल ...और सानिया की सहनशक्ति जवाब दे गई21 नवंबर, 2005 | खेल सानिया ने बयान से इनकार किया18 नवंबर, 2005 | खेल सानिया ने मनाई सालगिरह15 नवंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||