|
सानिया पेरिस ओपन टेनिस से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने पेरिस इनडोर प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. उन्हें फ़्रांस की तात्याना गोलोविन ने सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया. तात्यानो गोलोविन को इस ख़िताब के दावेदारों में एक माना जा रहा है. गोलोविन ने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. पहले सेट में तो सानिया ने भी उन्हें अच्छी टक्कर दी और शुरू में बराबरी का मुक़ाबला चला. लेकिन फिर अहम समय पर गोलोविन ने अच्छा प्रदर्शन करके पहला सेट 6-4 से जीत लिया. दूसरे सेट में सानिया पर दबाव देखा जा सकता था. सानिया ने पहले सेट से उलट निराश किया और मैच में वापसी की उनकी कोशिश में कोई दम ही नहीं दिखा. इस तरह सानिया इस प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. पहले दौर में उन्होंने छठी वरीयता प्राप्त फ्लाविया पेनेटा को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हराया था. तात्याना गोलोविन के अलावा एमिली मोरेज़्मो, येलेना देमेंतिएवा, नादिया पेत्रोवा और पैटी सिंडर ने भी दूसरे दौर के अपने-अपने मैच जीत लिए. सानिया ने इस सत्र में अच्छी शुरुआत नहीं की थी. साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से ठीक पहले सिडनी में टेनिस प्रतियोगिता के पहले दौर में ही हार गई थी. जबकि ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनका सफ़र दूसरे दौर तक ही रहा. इस प्रतियोगिता में भी सानिया का सफ़र दूसरे दौर तक ही रहा. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया पेरिस ओपन के दूसरे दौर में08 फ़रवरी, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर19 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में17 जनवरी, 2006 | खेल वीनस के आगे टिक नहीं पाई सानिया05 जनवरी, 2006 | खेल सानिया-क्लाइस्टर्स की जोड़ी विजयी04 जनवरी, 2006 | खेल ...और सानिया की सहनशक्ति जवाब दे गई21 नवंबर, 2005 | खेल सानिया ने बयान से इनकार किया18 नवंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||