|
सानिया पेरिस ओपन के दूसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने पेरिस इनडोर टेनिस प्रतियोगिता के पहले दौर में छठी वरीयता प्राप्त फ्लाविया पेनेटा को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है. सानिया ने इटली की पेनेटा को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हराया. सानिया ने पूरे मैच में अपनी सर्विस पर सिर्फ़ नौ अंक ही गँवाए. लेकिन दूसरे सेट में 5-2 से पिछड़ने के बाद उन्हें वापसी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा. एक समय तो दूसरे सेट में पेनेटा ने सेट जीतने के लिए सर्विस की थी. लेकिन सानिया ने समय पर वापसी की और मैच टाई ब्रेकर में गया और सानिया ने सेट 7-6 से जीतने में क़ामयाबी पाई. इटली की फ़्लाविया पेनेटा डब्लूटीए रैंकिंग में 16वें स्थान पर हैं जबकि सानिया की रैंकिंग 32वीं है. ये तीसरी बार है कि सानिया ने टॉप 20 खिलाड़ियों में से किसी को मात दी है. मैच में जीत हासिल करने के बाद सानिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "किसी भी अच्छे खिलाड़ी को मात देना हमेशा अच्छा लगता है और छठी वरीयता प्राप्त पेनेटा पर मेरी जीत मेरी अब तक की अच्छी जीतों में एक है." सानिया ने इस सत्र में अच्छी शुरुआत नहीं की थी. साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से ठीक पहले सिडनी में टेनिस प्रतियोगिता के पहले दौर में ही हार गई थी. जबकि ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनका सफ़र दूसरे दौर तक ही रहा. अगले दौर में सानिया मिर्ज़ा का मुक़ाबला तात्याना गोलोविन से होगा. इसी प्रतियोगिता में दक्षिण अफ़्रीका की लिज़ेल ह्यूबर के साथ सानिया मिर्ज़ा डबल्स मुक़ाबले के भी दूसरे दौर में पहुँच गई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर19 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में17 जनवरी, 2006 | खेल वीनस के आगे टिक नहीं पाई सानिया05 जनवरी, 2006 | खेल सानिया-क्लाइस्टर्स की जोड़ी विजयी04 जनवरी, 2006 | खेल ...और सानिया की सहनशक्ति जवाब दे गई21 नवंबर, 2005 | खेल सानिया ने बयान से इनकार किया18 नवंबर, 2005 | खेल सानिया ने मनाई सालगिरह15 नवंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||