|
सानिया विंबलडन के पहले दौर में बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा विंबलडन प्रतियोगिता के पहले ही दौर में बाहर हो गई हैं. उन्हें सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी रुस की एलेना देमेन्तीवा ने 7-6 ( 7-5), 7-5 से हरा दिया. 2005 में विंबलडन में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी सानिया के लिए पहले ही दौर में सातवी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से मुक़ाबला करना मुश्किल रहा लेकिन उन्होंने मैच में काफी संघर्ष किया. पहले सेट को सानिया टाईब्रेकर तक ले जाने में सफल रहीं लेकिन देमेन्तीवा ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए पहला सेट अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट में भी सानिया ने काफी मेहनत की लेकिन देमेन्तीवा के सामने उनकी एक न चली. 2005 में सानिया ने विंबलडन के दूसरे दौर में प्रवेश किया था जहाँ उन्हें पांचवी वरीयता प्राप्त स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा ने हराया. बाद में कुज़नेत्सोवा ने ही विंबलडन ख़िताब भी जीता. सानिया मिर्ज़ा का अबतक का ग्रैंडस्लैम में सबसे उम्दा प्रदर्शन 2005 में रहा जब वो यूएस ओपन के चौथे दौर तक पहुंचने में सफल हुई थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया सर्वश्रेष्ठ नई महिला टेनिस खिलाड़ी22 मार्च, 2006 | खेल सानिया फ़्रेंच ओपन के पहले दौर में हारी30 मई, 2006 | खेल सानिया डबल्स मुक़ाबले के दूसरे दौर में31 मई, 2006 | खेल भूपति डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में04 जून, 2006 | खेल डबल्स में सानिया जीतीं, भूपति हारे05 जून, 2006 | खेल महिला सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले तय06 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||