|
डबल्स में सानिया जीतीं, भूपति हारे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के महेश भूपति और बेल्जियम के जेवियर मैलिस की जोड़ी फ़्रेंच ओपन में पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले से बाहर हो गई है. लेकिन भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्लोवाकिया की जेनेट हुसारोवा की जोड़ी महिलाओं के डबल्स मुक़ाबले में तीसरे दौर में पहुँच गई हैं. क्वार्टर फ़ाइनल में को रोमानिया के आंद्रेई पॉवेल और जर्मनी के एलेक्ज़ेंडर वास्के की जोड़ी ने तीन सेटों तक चले मैच में 2-6, 6-2, 6-1 से मात दी. सानिया और हुसारोवा की जोड़ी ने जर्मनी के ग्रोएनफ़ेल्ड और अमरीका की सौगनेसी की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया. अच्छी शुरुआत टूर्नामेंट के दौरान अभी तक अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहे भूपति और मैलिस ने क्वार्टर फ़ाइनल में शुरुआत काफ़ी अच्छी की. पहले सेट में ये जोड़ी लय-ताल में नज़र आई और पॉवेल और वास्के की जोड़ी को हावी होने का मौक़ा नहीं दिया. पहले सेट का स्कोर था 6-2. इसी से अंदाज़ा होता है कि भूपति और मैलिस की जोड़ी पूरे फ़ॉर्म में नज़र आ रही थी. लेकिन दूसरे सेट से पासा ही पलट गया. पॉवेल और वॉस्के ने भूपति और मैलिस के अति आत्मविश्वास का लाभ उठाया और 6-2 से जीत हासिल कर सेट 1-1 से बराबर कर दिया. तीसरे और निर्णायक सेट में भूपति और मैलिस पर दबाव देखा जा सकता था. ऐसी स्थिति में उन्होंने कई ग़लतियाँ की. वे जब तक संभलते, तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी. पॉवेल और वास्के लगातार उनकी सर्विस ब्रेक करते रहे और तीसरे सेट में 6-1 से जीत हासिल कर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली. | इससे जुड़ी ख़बरें भूपति फ़ाइनल में, पेस हारे27 जनवरी, 2006 | खेल पेस और भूपति ने अपने-अपने मैच जीते20 जनवरी, 2006 | खेल भूपति-हंतुकोवा बने मिक्स्ड डबल्स चैंपियन08 सितंबर, 2005 | खेल महेश भूपति और पेस ने किया निराश06 सितंबर, 2005 | खेल भूपति, पेस से मिक्स्ड डब्ल्स में उम्मीदें05 सितंबर, 2005 | खेल डबल्स में लिएंडर पेस हारे, भूपति जीते01 सितंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||