|
भूपति, पेस से मिक्स्ड डब्ल्स में उम्मीदें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप में सानिया मिर्ज़ा के हारने के बावजूद लिएंडर पेस और महेश भूपति के रूप में भारत की चुनौती बरक़रार है. लिएंडर पेस और महेश भूपति दोनों, अपने पार्टनरों के साथ मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल राउंड तक पहुँच गए हैं. क्वार्टर फ़ाइनल में लिएंडर पेस और मार्टिना नवरातिलोवा की जोड़ी सर्बिया के निनात जिमोज़ेनिच और स्लोवेनिया की कैटरिना स्रीबॉटनिक की जोड़ी से भिड़ेगी. महेश भूपति और डानयिला हेनचेचकोवा की जोड़ी ने रविवार को खेले गए मैच में जीत हासिल करके क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया है. उन्होंने अमरीका की लीसा रेमंड और स्वीडन के जोन्स बोर्कमैन की जोड़ी को 6-2, 7-6 से हराया. लेकिन पुरूषों के डबल्स वर्ग महेश भूपति और चेक गणराज्य के मार्टिन डम की जोड़ी तीसरे राउंड में पराजित हो गई है. पुरूषों के डब्ल्स मुक़ाबले में भारत की उम्मीद शुरूआत में ही धूमिल हो गई जबकि लिएंडर पेस और निनाद जिमोजेनिच की जोड़ी पहले ही राउंड में अपना मैच हार गई. उन्हें जेफ़ मॉरिसन और अमेर डेलिच की अमरीकी जोड़ी ने 7-6 7-6 से हराया. उन्हें स्वीडन के साइमन एस्पेलिन और ऑस्ट्रेलिया के टॉड पेरी ने हराया, मैच का स्कोर रहा-- 4-6, 7-6 और 3-6. जबकि लड़कों के वर्ग में अमरीका के जेसी लेविन ने भारत के जीवन नेडुनचेरियन को पहले राउंड में ही दो सीधे सेटों में 6-4 6-4 से हरा दिया लेकिन इसी वर्ग में भारत के रूपेश राय ने अमरीका के नैतेनिएल श्नग को 6-3 6-4 से हराया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||