|
महिला सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले तय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की वीनस विलियम्स और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस फ़्रेंच ओपन के महिला एकल क़्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में हार गई हैं. भारत की सानिया मिर्ज़ा भी डबल्स मुक़ाबले में हार गई हैं. वीनस विलियम्स को चेक गणतंत्र की 17 वर्षीया निकोल वाइदिसोवा ने 6-7, 6-1 और 6-3 से हराया. पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता के क़्वार्टर फ़ाइनल में खेल रही वाइदिसोवा ने इससे पहले चौथे राउंड में शीर्ष वरीयता प्राप्त एमेली मॉरिज़्मो को हराया था. महिला एकल क़्वार्टर फ़ाइनल में एक और बड़े मैच में बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स ने स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस को 7-6, 6-1 से हरा दिया.
अब सेमीफ़ाइनल में वाइदिसोवा की भिड़ंत रूस की स्वतेलाना कुज़नेत्सोवा से होगा, जबकि क्लाइस्टर्स अपने ही देश की जस्टिन हेनिन हार्डिन से भिड़ेंगी. क़्वार्टर फ़ाइनल में कुज़नेत्सोवा ने हमवतन दिनारा सफ़िना को 7-6, 6-0 से हराया. उल्लेखनीय है कि सफ़िना ने इससे पहले के दौर में मारिय शारापोवा को हराया था. हेनिन हार्डिन जर्मनी की अन्ना-लेना ग्रोनेफ़ेल्ड को 7-5, 6-2 से हरा कर सेमीफ़ाइनल में अपना स्थान बनाया है. सानिया डबल्स मुक़ाबले से बाहर भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्लोवाकिया की जैनेट हुसारोवा की जोड़ी महिलाओं के डबल्स मुक़ाबले से बाहर हो गई है. तीसरे दौर के मुक़ाबले में सानिया-हुसारोवा की जोड़ी को ग्रीस की एलेनी दानिलिदू और स्पेन की अनाबेल मेदिना गैरिगस की जोड़ी ने 6-0, 6-4 से हरा दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें भूपति फ़ाइनल में, पेस हारे27 जनवरी, 2006 | खेल पेस और भूपति ने अपने-अपने मैच जीते20 जनवरी, 2006 | खेल भूपति-हंतुकोवा बने मिक्स्ड डबल्स चैंपियन08 सितंबर, 2005 | खेल महेश भूपति और पेस ने किया निराश06 सितंबर, 2005 | खेल भूपति, पेस से मिक्स्ड डब्ल्स में उम्मीदें05 सितंबर, 2005 | खेल डबल्स में लिएंडर पेस हारे, भूपति जीते01 सितंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||