|
भूपति डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति फ़्रेंच ओपन के पुरुष डबल्स मुक़ाबले के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. अपने साथी खिलाड़ी बेल्जियम जेवियर मैलिस के साथ उन्होंने तीसरे दौर में सीधे सेटों में जीत दर्ज की. भूपति और मैलिस ने स्विट्ज़रलैंड के स्टैनीसलास वॉवरिन्का और ईव एलेग्रो की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3 और 6-1 से मात दी. पहले सेट में तो स्विस जोड़ी ने भूपति और मैलिस का कुछ सामना किया और उन्हें चुनौती दी. लेकिन दूसरे सेट में मैच एकतरफा रहा. भूपति और मैलिस ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. इसका अंदाज़ा इससे भी होता है कि तीसरे दौर में भी उन्होंने सीधे सेटों में ही जीत हासिल की. अच्छी ख़बर भारत के लिए एक और अच्छी ख़बर ये है कि सनम सिंह और जीवन नेदुचेरियन भी लड़कों के सिंगल्स मुक़ाबले के दूसरे दौर में पहुँच गए हैं. ग़ैर वरीयता प्राप्त जीवन नेदुचेरियन ने फ़्रांस के जेरोम इन्ज़ीरेलो को सीधे सेटों में 6-1 और 6-4 से मात दी जबकि सातवीं वरीयता प्राप्त सनम सिंह ने फ़्रांस के ही गुलिमो रूफ़ीन को तीन सेटों तक चले मैच में 1-6, 7-5, 6-2 से हराया था. शनिवार को लिएंडर पेस ने रूस की मारिया किरिलेन्को के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में जगह बनाई थी. पेस चेक गणराज्य के मार्टिन डैम के साथ पुरुष डबल्स मुक़ाबले में भी उतरे थे, लेकिन पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए थे. दूसरी ओर शनिवार को ही सानिया मिर्ज़ा मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबले से बाहर हो गई है. लेकिन महिलाओं के डबल्स मुक़ाबले में वे अभी बनी हुई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भूपति फ़ाइनल में, पेस हारे27 जनवरी, 2006 | खेल पेस और भूपति ने अपने-अपने मैच जीते20 जनवरी, 2006 | खेल भूपति-हंतुकोवा बने मिक्स्ड डबल्स चैंपियन08 सितंबर, 2005 | खेल महेश भूपति और पेस ने किया निराश06 सितंबर, 2005 | खेल भूपति, पेस से मिक्स्ड डब्ल्स में उम्मीदें05 सितंबर, 2005 | खेल डबल्स में लिएंडर पेस हारे, भूपति जीते01 सितंबर, 2005 | खेल पेस-जेमोनज़िच क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे29 जून, 2005 | खेल भूपति - वुडब्रिज ने जीता पहला खिताब15 जनवरी, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||