|
सानिया फ़्रेंच ओपन के पहले दौर में हारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा फ़्रेंच ओपन के महिला एकल मुक़ाबले के पहले दौर में पूर्व चैम्पियन अनास्तेसिया मिस्किना से हार गई हैं. रूस की मिस्किना 2004 में फ़्रेंच ओपन विजेता रही हैं. इस बार उन्हें प्रतियोगिता में 10वीं वरीयता दी गई है. मंगलवार को पहले दौर के मुक़ाबले में मिस्किना ने सानिया को दो सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से पराजित कर दिया. पिछले कुछ महीनों से अच्छे फ़ॉर्म में चल रही मिस्किना को पहले सेट में सानिया के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने मात्र एक गेम गंवाया. पहला सेट जहाँ 32 मिनट तक चला, वहीं मिस्किना ने दूसरा सेट मात्र 24 मिनट में समेट लिया. प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला एकल के अन्य प्रमुख मुक़ाबलों में मार्टिना हिंगिस और डैनिएला हंतुकोवा भी अपने-अपने मैच जीत कर दूसरे दौर में पहुँच गई हैं. पाँच साल बाद फ़्रेंच ओपन में खेल रही हिंगिस ने अमरीका की लीज़ा रेमंड को 6-2, 6-2 से हराया. | इससे जुड़ी ख़बरें नडाल ने क्ले कोर्ट पर इतिहास रचा29 मई, 2006 | खेल पहली बार 'रविवार' से फ्रेंच ओपन28 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||