BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 29 मई, 2006 को 20:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नडाल ने क्ले कोर्ट पर इतिहास रचा
रफ़ाएल नडाल
नडाल को वीलास के हाथ से ट्रॉफ़ी मिली
स्पेन के युवा टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ने क्ले कोर्ट पर लगातार 54वीं जीत दर्ज करके नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

फ़्रेंच ओपन टेनिस के अपने पहले दौर के मैच में जीत हासिल करके नडाल ने पुरुष वर्ग में 1977 में बनाए अर्जेंटीना के गिल्येर्मो वीलास का कीर्तिमान तोड़ा.

19 वर्षीय नडाल ने फ़्रेंच ओपन के पहले दौर में स्वीडन के रॉबिन सोडरलिंग को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 और 6-1 से मात दी.

पहले सेट में आसान जीत दर्ज करने वाले नडाल दूसरे सेट में अपनी सर्विस गँवा चुके थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और दूसरा सेट भी जीतने में सफल रहे.

विशेष ट्रॉफ़ी

तीसरे सेट में तो सोडरलिंग ने जैसे आत्मसमर्पण ही कर दिया. तीसरा सेट नडाल ने 6-1 से जीता और नया विश्व रिकॉर्ड बना लिया.

 अगर मुझे अपना रिकॉर्ड गँवाना था, तो मुझे ख़ुशी है कि मैं नडाल जैसे खिलाड़ी के हाथों ये रिकॉर्ड गँवा रहा हूँ. नडाल को खेलते और संघर्ष करते देखना सुखद होता है. ये टेनिस के लिए बड़ी अच्छी बात है. नडाल युवा खिलाड़ियों को गजब का प्रोत्साहन देते हैं
गिल्येर्मो वीलास

इस मौक़े पर अर्जेंटीना के गिल्येर्मो वीलास भी मौजूद थे, जिन्होंने नडाल को गले लगाकर शाबाशी दी. इस रिकॉर्ड के लिए उन्होंने नडाल को एक ट्रॉफ़ी भी सौंपी.

वीलास ने कहा, "अगर मुझे अपना रिकॉर्ड गँवाना था, तो मुझे ख़ुशी है कि मैं नडाल जैसे खिलाड़ी के हाथों ये रिकॉर्ड गँवा रहा हूँ. नडाल को खेलते और संघर्ष करते देखना सुखद होता है. ये टेनिस के लिए बड़ी अच्छी बात है. नडाल युवा खिलाड़ियों को गजब का प्रोत्साहन देते हैं."

नडाल अब एक युवा खिलाड़ी के रूप में ब्योर्न बोर्ग के 16 ख़िताब को तोड़ने की कोशिश करेंगे. हालाँकि क्ले कोर्ट पर लगातार 125 मैच जीतने के क्रिस एवर्ट के रिकॉर्ड से वे काफ़ी दूर हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>