|
युवा नडाल बने फ़्रेंच ओपन चैंपियन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन के 19 वर्षीय खिलाड़ी राफ़ेल नडाल ने फ़्रेंच ओपन टेनिस में पुरुषों का सिंगल्स ख़िताब जीत लिया है. रविवार को हुए फ़ाइनल में नाडेल ने अर्जेंटीना के मैरियानो प्यूएर्टा को 6-7, 6-3, 6-1, 7-5 से हरा दिया. अपना पहला ग्रैड स्लैम खेल रहे नडाल पहला सेट हार गए थे लेकिन बाद में उन्होंने शानदार वापसी की और प्यूएर्टा को कोई मौक़ा नही दिया. 1982 में मैट्स विलेंडर के बाद नडाल अपने पहले ही फ़्रेंच ओपन में ख़िताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. प्यूएर्टा माइकल चांग के बाद फ़्रेंच ओपन जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. सेमी फ़ाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर को हराने वाले नडाल को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला. स्पेन से हज़ारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम में जुटे थे. दूसरी ओर प्यूएर्टा ने पहले सेट में अच्छा प्रदर्शन किया और 1-3 से पिछड़ने के बाद नडाल के सामने न सिर्फ़ वापसी की बल्कि टाई ब्रेकर में उन्हें हराया भी. लेकिन प्यूएर्टा अपनी चोट के कारण भी परेशान रहे और उनके ट्रेनर को मैच के दौरान कई बार उनकी मदद करनी पड़ी. पहला सेट जीतने के बाद प्यूएर्टा जैसे बैकफ़ुट पर आ गए और क्ले कोर्ट पर अपने खेल का जादू दिखाने वाले नडाल ने फिर मौक़ा नहीं गँवाया. दूसरा सेट 6-3 से जीतने के बाद नडाल ने तीसरा सेट 6-1 से जीत लिया. चौथे सेट में प्यूएर्टा ने संघर्ष करने की कोशिश की लेकिन नडाल के आगे वे टिक नहीं पाए. 5-5 के स्कोर पर लगा जैसे ये सेट में टाई ब्रेकर में जा सकता है लेकिन नडाल ने लगातार दो सेट जीतकर सेट, मैच और प्रतियोगिता जीत ली. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||