BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 मई, 2005 को 20:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फेडरर और डेवनपोर्ट क्वार्टर फाइनल में
रोजर फेडरर
रोजर के मुक़ाबिल खिलाड़ी के कंधे में चोट थी
टेनिस में शीर्ष वरीयता प्राप्त रोजर फैडरर और लिंडसे डेवनपोर्ट ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

रविवार को पेरिस में हुए मुक़ाबलों में रोजर फेडरर ने पूर्व चैंपियन कार्लोस मोया को हराया जबकि डेवनपोर्ट ने किम क्लिस्टर्स को शिकस्त दी.

रोजर फेडरर को स्पेन के कार्लोस मोया से मुश्किल से ही कोई चुनौती मिली और वह पूरे खेल में हावी नज़र आए.

दरअसल कार्लोस मोया के कंधे में कुछ चोट लगी हुई थी जिससे वे कुछ कमज़ोर नज़र आए.

फेडरर ने कहा भी कि उन्होंने मोया की कमज़ोरी का फायदा उठाने की पूरी कोशिश की.

फेडरर ने हर सैट में बहुत जल्दी ही मौक़ा निकालकर सर्विसें तोड़ीं और कुछ बेहतरीन शॉट लगाए.

उन्होंने मोया पर 6-1, 6-4 और 6-3 से जीत दर्ज की. फेडरर का कहना था, "मोया आज अपनी पूरी फॉर्म में नहीं थे. मैं जानता था कि उन्हें कितनी तकलीफ़ हो रही है और वह सर्विस भी ठीक तरह से नहीं कर पा रहे थे."

फेडरर 2004 में फ्रेंच ओपन प्रतियोगिता के तीसरे दौर से ही बाहर हो गए थे और उससे पहले 2002 और 2003 में पहले दौर में ही हारकर निकल गए थे.

रविवार को फेडरर ने कहा, "दूसरे सप्ताह के मुक़ाबलों में जगह बनाने से सचमुच अच्छा महसूस हो रहा है क्योंकि इस प्रतियोगिता में मैंने कुछ मुश्किल साल भी देखे हैं."

लिंडसे डेवनपोर्ट
डेवनपोर्ट 1999 के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुँचकर बेहद ख़ुश थीं

"अब मैं कुछ और हासिल करने की तमन्ना रखता हूँ. मैं महसूस कर रहा हूँ कि जैसे मैंने अभी अपनी संरक्षित ताक़त इस्तेमाल नहीं की है और अभी मेरे अंदर काफ़ी ऊर्जा बची हुई है."

क्वार्टर फाइनल में फेडरर का मुक़ाबला रोमानिया के ग़ैरवरीयता प्राप्त विक्टर हनेस्क्यू से होगा.

महिला मुक़ाबला

महिलाओं के मुक़ाबले में रविवार को शीर्ष वरीयता प्राप्त लिंडसे डेवनपोर्ट पहले सैट में कुछ लड़खड़ा गई थीं लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने बढ़त हासिल कर ली थी.

उनके मुक़ाबिल खिलाड़ी किम क्लिस्टर्स ने कुछ ग़लतियाँ की जो बहुत भारी पड़ीं.

उसके बाद डेवनपोर्ट ने अपनी बढ़त बनाए रखी और मैच 1-6, 7-5 और 6-3 से जीत लिया.

क्वार्टर फाइनल में डेवनपोर्ट का मुक़ाबला मैरी पियर्स से होगा जिन्होंने पैटी सिंडर को 6-1, 1-6 और 6-4 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई है.

जीत के बाद डेवनपोर्ट ने कहा, "1999 के बाद से मैं इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाई हूँ. मैंने कुछ ग़लतियाँ कीं फिर भी अपनी जीत देखकर मैं सचमुच हैरान और ख़ुश हूँ."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>