|
फ़्रेंच ओपन में वीनस की चुनौती टूटी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की वीनस विलियम्स फ़्रेंच ओपन से बाहर हो गईं हैं. वीनस विलियम्स को हराकर सबको चौंकाया बुल्गारिया की 15 वर्षीया सेसिल करातंतचेवा ने. पिछले साल फ़्रेंच ओपन में जूनियर चैंपियन रही करातंतचेवा ने तीन सेटों के मैच में वीनस विलियम्स को मात दी. 11वीं वरीयता प्राप्त वीनस विलियम्स की शुरुआत ही ख़राब रही और पहला सेट वे 6-3 से हार गईं. दूसरे सेट में उन्होंने वापसी की और सेट 6-1 से जीत लिया. तीसरे सेट में वीनस का अनुभव काम नहीं आया और करातंतचेवा ने संयम बनाए रखा और तीसरे और निर्णायक सेट में 6-1 से जीत हासिल कर वीनस को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया. जीत महिलाओं के अन्य मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त अमरीका की लिंडसे डेवेनपोर्ट को चौथे दौर में पहुँचने के लिए काफ़ी पसीना बहाना पड़ा. किम क्लाइस्टर्स और येलेना देमेंतिएवा ने भी अपने-अपने मैच जीत लिए. पुरुषों के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त और ख़िताब के प्रबल दावेदार स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर और राफ़ेल नाडेर ने अपने-अपने मैच जीत लिए. अब चौथे दौर में फ़ेडरर का मुक़ाबला कार्लोस मोया से होगा जबकि नाडेर भिड़ेंगे सेबेस्टियन ग्रोज़्यां से. दूसरी ओर महिलाओं के डबल्स मुक़ाबले में भारत की सानिया मिर्ज़ा के हार जाने से अब भारत की एकमात्र उम्मीद बच गई है लिएंडर पेस से जो नेनाद ज़िमोनिच के साथ खेलते हुए पुरुष डबल्स के तीसरे दौर में पहुँच गए हैं. सानिया मिर्जा रूस की एना चैकवेत्ज़ के साथ खेलते हुए दूसरे दौर में चीनी जोड़ी से हार गईं. महेश भूपति और टॉड वुडब्रिज़ की जोड़ी पहले ही दौर में बाहर हो चुकी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||