|
अनस्तासिया पहले दौर में बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रेंच ओपन चैंपियन अनस्तासिया मिस्किना इस साल प्रतियोगिता के पहले दौर में ही बाहर हो गई हैं. अनस्तासिया स्पेन की सांचेज़ लोरेंजो के ख़िलाफ़ अपना मैच 4-6, 6-4, 0-6 से हार गईं. फ्रेंच ओपन के इतिहास में यह पहला मौक़ा है कि कोई मौजूदा चैंपियन पहले दौर में ही हार गया हो. अनस्तासिया से पहले - 1949 में हंगरी के जोसेफ़ अस्बॉथ और 1965 में स्पेन के मेनुअल सनताना - पहले दौर में अपना मैच न खेलने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हुए थे. मैच के बाद उन्होंने कहा, "मुश्किल समय है. आजकल मुझे हराने में ज़्यादा मेहनत नहीं लगती, क्यों?" मुश्किल साल पिछला एक साल अनस्तासिया मिस्किना के लिए अच्छा नहीं रहा है.
उनकी मां की तबियत बहुत ख़राब है वो स्वयं चोट लगने के कारण पिछले महीने इटालियन ओपन में नहीं खेल पाई थीं. अनस्तासिया इस साल अपने 19 में से 10 मैच हारी हैं और वो 2004 के अपने फ़ॉर्म से कोसों दूर हैं. उनको हरानेवाली लोरेंजों सांचेज तक ने ये बात स्वीकार की. सांचेज ने कहा, "मुझे गर्व है कि मैने एक चैंपियन को हराया है. लेकिन वो एक बहुत मुश्किल दौर से गुज़र रही हैं." महिला वर्ग के अन्य मैचों में वीनस विलियम्स, किम क्लाइस्टर्स और डेनिएला हन्टुकोवा सफल रहीं. पुरुष वर्ग पुरुष वर्ग के चैंपियन गेस्तॉन गोडियो को पहले दौर में कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने अपना मैच सीधे सेटों में 7-5, 6-1, 6-0 से जीत लिया. पहली वरीयता प्राप्त रोजर फ़ेडेरर भी अपना मैच 6-1, 6-4, 6-0 से जीत गए. इसके अलावा टिम हेनमेन, कारलोस मोया और राफ़ायल नादल भी पहले दौर के अपने मैच जीत गए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||