|
सानिया पहले ही दौर में बाहर हुईं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भारत की महिला स्टार सानिया मिर्ज़ा की चुनौती पहले ही दौर में ख़त्म हो गई है. मंगलवार को महिला एकल मुक़ाबले में वे 30वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना की गिज़ेला डुल्को से सीधे सेटों में 3-6,3-6 से हार गईं. एक घंटे 17 मिनट तक चले मैच में सानिया ने चार बार अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ी लेकिन क्ले कोर्ट पर उनकी विपक्षी खिलाड़ी का अनुभव सानिया पर भारी पड़ा. वैसे आठ सप्ताह पहले घुटने की चोट से उबरनेवाली सानिया अभी भी पूरी तरह फिट नहीं लग रही थीं. सानिया मिर्ज़ा अब रूस की अन्ना चाकवेताद्ज़े के साथ मिलकर डबल्स मुक़ाबलों में किस्मत आज़माएँगी. 18 वर्षीया सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रेलियाई ओपन में तीसरे दौर तक पहुँची थीं और इस स्तर तक पहुँचनेवाली पहली भारतीय महिला बनीं. लेकिन फ़्रेंच ओपन प्रतियोगिता से पहले ही उन्होंने कहा था कि क्ले कोर्ट उनका मनपसंद कोर्ट नहीं है लेकिन वे अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करेंगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||