|
गॉडियो और साफ़िन फ़्रेंच ओपन से बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मौजूदा फ़्रेंच ओपन चैंपियन अर्जेंटीना के गैस्टन गॉडियो और रूस के मरात साफ़िन फ़्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं. स्पेन के 20 वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डेविड फ़रेरो ने गॉडियो को और स्पेन के टॉमी रोब्रैडो ने साफ़िन को पाँच सेट तक चले रोमांचक मैच में मात दी. महिलाओं के वर्ग में बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन ने एक संघर्षपूर्ण मैच में रूस की स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. हार्डिन के अलावा रूस की मारिया शरापोवा और सर्बिया की एना इवानोविच भी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई हैं. रोमाचंक मैच फ़रेरो और रोब्रैडो दोनों ने अपने-अपने मैचों में शानदार वापसी की और मैच में जीत हासिल की. फ़रेरो ने गॉडियो को 2-6, 6-4, 7-6, 5-7, 6-4 से हराया.
जबकि 15वीं वरीयता प्राप्त रोब्रैडो ने साफ़िन को 7-5, 1-6, 6-1, 4-6, 8-6 से हराया. क़रीब चार घंटे तक चले इस मैच में कभी साफ़िन का पलड़ा भारी दिखा तो कभी रोब्रैडो का. निर्णायक सेट में साफ़िन ने एक डबल फ़ॉल्ट किया और यह उनके लिए काफ़ी महंगा पड़ा. रोब्रैडो ने संयम से खेलते हुए सेट के साथ-साथ मैच भी जीत लिया. मैच के बाद निराश दिख रहे साफ़ि ने अपनी प्रतिक्रिया में मैच के नतीजे को 'भाग्य का खेल' बताया. क्वार्टर फ़ाइनल में रोब्रैडो का मुक़ाबला रूस के एक अन्य खिलाड़ी 12वीं वरीयता प्राप्त निकोलाई डेविडेन्को से होगा. जबकि फ़रेरो अपने देश के ही राफ़ा नाडेल से भिड़ेंगे जिन्होंने फ़्रांस के सेबेस्टिन ग्रोज़्यां को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||