| 19 वर्षीय नडाल ने फ़ेडरर को हराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन के रेफ़ेल नडाल ने विश्व चेंपियन स्विट्ज़रलैंड के रॉजर फ़ेडरर को फ़्रेंच ओपन में हरा दिया है और अपने पहले ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. नडाल ने फ़ेडरर को 6-3, 4-6, 6-4, 6-3 से हराया. इस सीज़न में उनकी ये लगातार 23वीं जीत थी. उधर लिएंडर पेस और मार्टिना नवरातिलोवा की मिक्सड डब्लस की जोड़ी की तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतने की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब वे शुक्रवार को हार गए. उनको डेनियला हांतुचोवा और फ़ेब्रिस सांटोरो ने 6-3, 3-6, 2-6 से हरा दिया. मुकाबला मारियानो पियर्टा से शुक्रवार को 19 वर्ष के हुए नडाल माइकल चैंग के बाद पुरुषों के फ़ाइनल में पहुँचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. माइकल चैंग ने पेरिस में 1989 में 17 साल की उम्र में प्रवेश किया था. नडाल का अब मुकाबला मारियानो पियर्टा के साथ रविवार को होगा. नडाल का कहना था, "विश्व चेंपियन को हराना और फ़ाइनल में पहुँचना एक अदभुत अनुभव है. ये तो एक सपने के समान है. मैने उस व्यक्ति को हराया है जो टेनिस में ही मेरे लिए नंबर वन नही बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी मेरे लिए नंबर वन है." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||