|
अगासी को हराकर नडाल ने ख़िताब जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रेंच ओपन चैम्पियन स्पेन के राफ़ेल नडाल ने अमरीका के आंद्रे अगासी को हराकर मॉन्ट्रियल मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता जीत ली है. तीन सेटों तक चले मैच में नडाल ने अगासी को 6-3, 4-6, 6-2 से हराया. 19 वर्षीय नडाल फ़ाइनल मैच से पहले 53 सर्विस गेम में सिर्फ़ एक गेम ही हारे थे. और फ़ाइनल में भी उनकी शुरुआत शानदार रही और पहला सेट में उन्होंने 6-3 से आसान जीत दर्ज की. लेकिन दूसरे सेट में स्थिति बदली और आख़िरी गेम में अगासी ने नडाल की सर्विस ब्रेक कर दी और दूसरा सेट जीत लिया. निर्णायक सेट में नडाल ने शानदार वापसी की और अगासी की सर्विस दो बार ब्रेक की और जीत हासिल कर ली. प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल का यह 10वाँ ख़िताब है और इस सत्र का नौवाँ. मास्टर्स सिरीज़ में यह नडाल की तीसरी जीत है. इसके साथ-साथ उन्होंने रोम और मॉन्टे कोर्लो में भी जीत हासिल की थी. जुलाई में लॉस एंजलेस में हुई एटीपी प्रतियोगिता का ख़िताब जीतने वाले अमरीका के आंद्र अगासी चौथी बार इस प्रतियोगिता का ख़िताब जीतने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नाकाम रहे. अगासी ने 1992, 1994 और 1995 में इस प्रतियोगिता का ख़िताब जीता था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||