|
पहली बार 'रविवार' से फ्रेंच ओपन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेनिस की प्रतिष्ठित फ़्रेंच ओपन प्रतियोगिता आज से शुरू हो गई है और प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि ये 'रविवार' को शुरू हुई. चारों ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में से फ्रेंच ओपन साल की दूसरी प्रतियोगिता होती है जो 15 दिनों तक चलेगी. इस वर्ष फ्रेंच ओपन में सबकी निगाहें होंगी स्विट्ज़रलैंड के 24 वर्षीय खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर पर जो उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल होना चाहेंगे जिन्होंने चारों चारों ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताएं जीती हों. इससे पहले टेनिस इतिहास में केवल पाँच ऐसे टेनिस खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने चारों ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते हैं. हाल के वर्षों में अमरीकी खिलाड़ी आंद्रे अगासी ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने ये शानदार उपलब्धि हासिल की है. रोजर फ़ेडरर इससे पहले विंबलडन, अमरीकी ओपन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन के ख़िताब अपने नाम कर चुके हैं. अगर कुछ रह गया है तो बस पेरिस में लाल मिट्टी पर खेली जानेवाली फ़्रेंच ओपन प्रतियोगिता. इस वर्ष फ़ेडरर के बाद दूसरे नंबर पर हैं स्पेन के खिलाड़ी 19 वर्षीय रफ़ाएल नडाल जो पिछली बार के फ़्रेंच ओपन विजेता हैं. क्ले कोर्ट पर नडाल का पलड़ा भारी समझा जाता है और क्ले कोर्ट पर पिछले लगातार 53 मैचों में उनको कोई नहीं हरा सका है. फ़ेडरर और नडाल इससे पहले छह बार भिड़ चुके हैं जिसमें नडाल को पाँच बार जीत मिली है जबकि फ़ेडरर केवल एक ही बार जीत सके हैं. पिछली बार दोनों खिलाड़ी सेमीफ़ाइनल में भिड़े थे और तब फ़ेडरर को मात खानी पड़ी थी. इस वर्ष दोनों खिलाड़ियों के मैच कुछ इस तरह से तय हुए हैं कि दोनों की फ़ाइनल में भिड़ंत हो सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें अनस्तासिया पहले दौर में बाहर23 मई, 2005 | खेल फ़्रेंच ओपन में वीनस की चुनौती टूटी28 मई, 2005 | खेल गॉडियो और साफ़िन फ़्रेंच ओपन से बाहर30 मई, 2005 | खेल हेना हार्डिन बनीं फ़्रेंच ओपन चैंपियन04 जून, 2005 | खेल युवा नडाल बने फ़्रेंच ओपन चैंपियन05 जून, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||