| हेना हार्डिन बनीं फ़्रेंच ओपन चैंपियन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन ने फ़्रांस की मेरी पियर्स को सीधे सेटों में हराकर फ़्रेंच ओपन टेनिस का ख़िताब जीत लिया है. फ़ाइनल में हेना हार्डिन ज़बरदस्त फ़ॉर्म में नज़र आईं और उन्होंने पियर्स को कोई मौक़ा नहीं दिया और 6-1 और 6-1 से सीधे सेटों में जीत दर्ज की. हार्डिन ने कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन किया और हर क्षेत्र में पियर्स को मात देते हुए मात्र 62 मिनट में ही जीत हासिल कर ली. हार्डिन के शानदार प्रदर्शन का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने लगातार 14 अंक हासिल किए और एक साथ नौ गेम में जीत हासिल की. कई सालों बाद फ़्रेंच ओपन के फ़ाइनल में पहुँची 30 वर्षीय मेरी पियर्स हार्डिन के मुक़ाबले कमज़ोर नज़र आई. फ़ाइनल में वे वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाईं जैसी उनसे उम्मीद थी. 10वीं वरीयता प्राप्त जस्टिन हेना हार्डिन ने दूसरी बार फ़्रेंच ओपन का ख़िताब जीता है. जबकि 30 वर्षीय मेरी पियर्स 2000 के बाद पहली बार फ़्रेंच ओपन के फ़ाइनल में पहुँची थी. इससे पहले हार्डिन और पियर्स के बीच तीन मुक़ाबले हो चुके थे और हार्डिन तीनों बार विजयी रही थी. लंबे समय तक चोट के कारण कोर्ट से दूर रहीं हार्डिन मार्च में कोर्ट पर लौटीं थी और उसके बाद वे लगातार 24 मैच जीत चुकीं हैं. 2003 में फ़्रेंच ओपन जीतने वाली हार्डिन ने ये सारे मुकाबले क्ले कोर्ट पर ही जीते हैं और फ़्रेंच ओपन भी क्ले कोर्ट पर ही होता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||