|
सानिया डबल्स मुक़ाबले के दूसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्लोवाकिया की जैनेट हुसारोवा की जोड़ी फ़्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के महिला युगल मुक़ाबले के दूसरे दौर में पहुँच गई है. बुधवार को हुए मुक़ाबले में सानिया-जैनेट की जोड़ी ने कोलंबिया की कैटालिना कैस्तानो और स्पेन की कोंचिता मार्टिनेज़ की जोड़ी को 6-1, 6-3 से हरा दिया. सानिया मंगलवार को पहले दौर में पूर्व चैम्पियन अनास्तेसिया मिस्किना से हार कर एकल मुक़ाबले से बाहर हो गई थीं. डबल्स मुक़ाबले में मिस्किना को भी जीत हासिल हुई है. मिस्किना और रूस की ही एलेना लिखोव्तसेवा की जोड़ी ने यूक्रेन की युलिया बजेलज़िमर और चेक गणतंत्र की ईवा बिर्नेरोवा की जोड़ी को 6-1, 6-4 से हरा दिया. बुधवार को पुरषों के डबल्स मुक़ाबले में भारत के महेश भूपित भी जीते. भूपति और बेल्जियम के ज़ेवियर मैलिज़े की जोड़ी ने लक्ज़मबर्ग के गिलीस मुलर और बेल्जियम के क्रिस्टोफ़ रोकस की जोड़ी को 6-2, 6-2 से हराया. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया फ़्रेंच ओपन के पहले दौर में हारी30 मई, 2006 | खेल नडाल ने क्ले कोर्ट पर इतिहास रचा29 मई, 2006 | खेल पहली बार 'रविवार' से फ्रेंच ओपन28 मई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||