|
डबल्स फाइनल में सानिया हारीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा और पोलैंड की मार्टा डोमाख़ोस्का की जोड़ी सिनसिनाटी ओपन टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में हार गई हैं. सानिया और मार्टा की जोड़ी को इटली की मारिया एलेना कैमरीन और अर्जेंटीना की गिस्ला डुल्को की जोड़ी ने एक कड़े मुकाबले में हरा दिया. सानिया और मार्टा की जोड़ी ने दूसरा सेट 3-6 से जीतकर मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन तीसरे सेट में फिर उन्हें हारना पड़ा. मारिया और गिस्ला ने पहला सेट 6-4 से और तीसरा सेट 6-2 से आसानी से जीता. इससे पहले सेमी फ़ाइनल में सानिया और डोमाख़ोस्का की जोड़ी ने ताइवान की चान चिन वेई और यूक्रेन की तेतियाना लूज़ानस्का की जोड़ी को बड़ी आसानी से 6-0 और 6-1 से हरा कर फ़ाइनल मे प्रवेश किया था. इससे पहले इसी प्रतियोगिता के सिंगल्स मुक़ाबले में सानिया स्विट्ज़रलैंड की पैटी श्नीडर से अपना क्वार्टर फ़ाइनल मैच हार गई थी. क्वार्टर फ़ाइनल में उन्हें पैटी श्नीडर ने सीधे सेटों में 7-6, 7-5 से हरा दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया सिनसिनाटी ओपन से बाहर22 जुलाई, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में17 जनवरी, 2006 | खेल रैंकिंग में सरीना से आगे हुईं सानिया07 फ़रवरी, 2006 | खेल सानिया सर्वश्रेष्ठ नई महिला टेनिस खिलाड़ी22 मार्च, 2006 | खेल सानिया फ़्रेंच ओपन के पहले दौर में हारी30 मई, 2006 | खेल सानिया विंबलडन के पहले दौर में बाहर28 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||