|
सानिया मिर्ज़ा यूएस ओपन से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा यूएस ओपन के महिलाओं के सिंगल्स मुक़ाबले के दूसरे दौर में इटली की फ्रांसिस्का शियावोन से हार गईं हैं. विंबलडन की तरह ही इस मैच में सानिया ने ज़ोरदार शुरुआत की लेकिन वो शुरुआती जीत को कायम नहीं रख पाईं. सानिया ने पहला सेट 7-5 से जीता लेकिन उसके बाद वो अगले दोनों सेट 1-6 और 2-6 से हार गईं. पहले सेट में सानिया एक समय 5-5 के स्कोर पर थीं लेकिन उसके बाद उन्होंने फ्रांसिस्का की सर्विस तोड़ी और पहला सेट जीत लिया. लेकिन दूसरे सेट में सानिया जीत का सिलसिला कायम नहीं रख पाईं और फ्रांसिस्का ने उनकी सर्विस तीन बार तोड़ी और उन्हें आसानी से हरा दिया. तीसरे सेट में भी ऐसी ही स्थिति रही. सानिया और फ्रांसिस्का बीच यह गेम दो घंटे 20 मिनट चला. इसके पहले सानिया ने पहले दौर में क्रोएशिया की अनुभवी खिलाड़ी कैरोलिना स्प्रेम को सवा घंटे में 6-4, 6-2 से मात दी थी. यूएस ओपन के पहले गेम में सानिया के प्रदर्शन को खेल के जानकार उनका इस साल का सबसे अच्छा प्रदर्शन मान रहे थे. अच्छे सर्व करते हुए और ज़ोरदार खेल दिखाते हुए उन्होंने ये गेम जीता था. वैसे भी सानिया हॉर्डकोर्ट को पसंद करती हैं. पिछले साल न्यूयॉर्क में खेलते हुए सानिया का प्रदर्शन अच्छा रहा था और वे चौथे दौर तक पहुँची थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया यूएस ओपन के दूसरे दौर में29 अगस्त, 2006 | खेल सानिया फ़ॉरेस्ट हिल्स प्रतियोगिता में हारीं26 अगस्त, 2006 | खेल भूपति की यूएस ओपन से विदाई31 अगस्त, 2006 | खेल डबल्स फाइनल में सानिया हारीं23 जुलाई, 2006 | खेल सानिया सिनसिनाटी ओपन से बाहर22 जुलाई, 2006 | खेल सानिया विंबलडन के पहले दौर में बाहर28 जून, 2006 | खेल सानिया सर्वश्रेष्ठ नई महिला टेनिस खिलाड़ी22 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||